जयपुर

रोहिताश्व को केंद्रीय संगठन(BJP central body) से क्लीन चिट मिलने की उम्मीद, लगाएंगे दिल्ली (Delhi) दरबार में फरियाद

राजस्थान भाजपा (BJP) में पार्टी विरोधी बयानबाज़ी करने के दोषी पाए गए पूर्व मंत्री रोहिताश्व शर्मा के निष्कासन का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। पार्टी गलियारों चर्चा इस बात को लेकर हो रही है कि प्रदेश नेतृत्व के इस सख्त रुख के बाद भाजपा में गुटबाजी ज्यादा तूल पकड़ेगी।

इस बीच शर्मा को केंद्रीय संगठन से क्लीन चिट मिलने की उम्मीद है। रोहिताश्व शर्मा का कहना है कि उनके खिलाफ हुई कार्रवाई की शिकायत वे दिल्ली (Delhi) जाकर केंद्रीय नेतृत्व(BJP central body) से मिलकर करेंगे। उन्होंने एक प्रतिक्रिया में कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक से मिलकर निष्कासन को गलत बताने और इसे रद्द करने की अपील करेंगे।

शर्मा पर कार्रवाई को लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया ने पहले ही संकेत दे दिए थे। डॉ. पूनिया ने रोहिताश्व शर्मा के पार्टी विरोधी बयान सामने आने के बाद पिछले महीने उन्हें नोटिस जारी कर ‘लास्ट वार्निंग’ भी दे दी थी। मीडिया के एक सवाल पर तब डॉ. पूनिया ने रोहिताश्व का नाम लिए बगैर ‘शिशुपाल’ कहते हुए चेताया था।

पूनिया के इस बयान से अंदाज़ा लगाया जा रहा था कि अब यदि नेताओं की ओर से पार्टी विरोधी बयानबाज़ी का सिलसिला जारी रहा तो ऐसे नेताओं से सख्ती से निपटा जाएगा। पूनिया ने ऐसे बयानवीर नेताओं को तब चेताते हुए कहा था कि यदि किसी नेता को कोई पीड़ा है तो मीडिया की बजाय पार्टी आलाकमान और अपने नेताओं को बताया जाए। उन्होंने पार्टी की विचारधारा के प्रति अनुशासन बनाये रखने के भी निर्देश दिए थे।

Related posts

महंगाई (Inflation) के खिलाफ (against) कांग्रेस प्रदर्शन ढकोसला : पूनिया

admin

Rajasthan Election 2023: राजस्थान में 41 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी, 7 सांसदों को दिया टिकट

Clearnews

आज आमलकी एकादशी 2024 पर जाने मुहूर्त कथा और अनेक उपायों सहित सारी जानकारी

Clearnews