खेलजयपुरमनोरंजन

रूंगटा राजीव गांधी लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित

जयपुर। राजस्थान क्रिकेट पर चार दशकों तक राज करने वाले बीसीसीआई की सीनीयर सेलेक्शन कमेटी के चेयरमैन व पूर्व रणजी कप्तान किशन रूंगटा का बुधवार को आरसीए क्रिकेट अकादमी में राजीव गांधी लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया। राजीव गांधी क्लब के द्बारा आयोजित इस सम्मान समारोह में रूंगटा को क्लब की ओर से 11000 रूपए, स्मृति चिन्ह और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर किशन रूंगटा ने कहा कि क्रिकेट में अब कोई दिक्कत नहीं है और खिलाड़ी अपना रास्ता खुद ढूंढ सकते है।

सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि जयपुर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष व राजस्थान सरकार के संसदीय सचिव महेश जोशी ने रूंगटा का सम्मान करते हुए कहा कि राजीव गांधी क्लब ने यह पहल शुरू की है,अब इस पहल को आगे बढ़ाते हुए जेडीसीए को भी एक ऐसा ही पुरस्कार शुरू करने के लिए इसकी रूपरेखा बनाई जानी चाहिए। उन्होनें कहा कि किशन रूंगटा का क्रिकेट में योगदान इस पुरस्कार से कही अधिक बड़ा है। वे क्रिकेट के भीष्म पितामह है और आपका सम्मान करते हुए हम गर्व महसूस कर रहे हैं।

इस अवसर पर राजस्थान क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष अमीन पठान ने टाइगर के नाम से मशहूर रूंगटा को आरसीए की ओर से रूपए एक लाख का पुरस्कार देने की घोषणा की। उन्होनें रूंगटा को क्रिकेट में राजस्थान का भीष्म पितामह बताया। सीकर जिला क्रिकेट संघ के सचिव सुभाष जोशी ने कहा कि पहली बार किशन रूंगटा ने ही उन्हे वर्ष 1970 में सीकर का सचिव बनाया था। इस हैसियत से उन्होनें इस पद पर 50 साल पूरे कर लिए है। जोशी ने रूंगटा को सीकर संघ की ओर से रूपए 51000 का पुरस्कार देने की घोषणा की। रूंगटा को कुल एक लाख बासठ हजार रूपए के पुरस्कार दिए गए।

आरसीए के पूर्व डिप्टी प्रेसीडेंट व जेडीसीए के सचिव डॉ बी आर सोनी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। राजस्थान के टेस्ट क्रिकेटर व रणजी कप्तान पंकज सिंह, संजय व्यास, राहुल कांवट, मौहम्मद असलम और रोहित झालानी का भी सम्मान किया गया। राजीव गांधी क्लब के सचिव इकबाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

उल्लेखनीय है कि किशन रूंगटा ने 1956 से 1970 तक रणजी खेली और इस दौरान उन्होनें 59 मैचें में 32.73 की औसत से 2717 रन बनाए। पांच शतक और 15 अर्द्बशतक जमाने के साथ ही 9 विकेट और 47 कैच भी लपके।

Related posts

गहलोत सरकार (Gehlot Govt.) के आधे मंत्री बदलना तय, प्रभारी (Incharge) माकन (Makan) ने दिए संकेत

admin

अंधाधुंध फायरिंग (blinded firing) कर 50 लाख की रंगदारी (extortion) मांगने वाले दोनों शूटर (shooters) सहित 7 गिरफ्तार (arrest)

admin

वन विभाग ने 2000 करोड़ की 1200 बीघा जमीन अतिक्रमण मुक्त कराई

admin