खेलजयपुर

आरएसओेए के चुनाव निर्विरोध होने के आसार

जयपुर । राजस्थान तैराकी संघ के सचिव अनिल व्यास और राजस्थान शूटिग संघ के सचिव शशांक कोरानी का राजस्थान स्टेट ओलंपिक संघ (आरएसओेए) में उपाध्यक्ष बनना लगभग तय है। चुनाव 19 जुलाई को जयपुर में होंगे। राजस्थान नेटबाल संघ के अध्यक्ष व कृषि मंत्री लालचंद कटारिया को भी संघ में महत्वपूर्ण पद मिलने की संभावना है।

मिली जानकारी के अनुसार व्यास और कोरानी ने उपाध्यक्ष पदों के लिए अपने-अपने नोमिनेशन भी फाइल कर दिए है। इसी प्रकार राजस्थान कबडडी संघ के सचिव दिलीप सिंह ने भी आरएसओेए के 28 मे सें किसी एक पद के लिए नामांकन दाखिल किया है।आरएसओेए के अध्यक्ष जनार्दन सिंह गहलोत ने बताया कि उन्हें नोमिनेशन की जानकारी नहीं है और रिटर्निग ऑफिसर के पास संपूर्ण सूचना है।

वहीं दूसरी ओर राजस्थान हैंडबाल संघ को आरएसओेए की मान्यता नहीं देने के कारण संघ ने राजस्थान हाईकोर्ट में केस दायर कर दिया है। केस की सुनवाई 10 जुलाई को जज एस पी शर्मा की कोर्ट में होगी।आरएसओेए के चुनाव की प्रकिया 6 जुलाई को फार्म भरने की प्रकिया के साथ शुरू हुई थी। मंगलवार को स्क्रूटनी की गई लेकिन देर रात तक उम्मीदवारों की लिस्ट जारी नहीं की गई। 9 जुलाई को उम्मीदवार नाम वापस ले सकते है जबकि 10 को फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी।

मिली जानकारी के अनुसार वैसे तो चुनाव निर्विरोध संपन्न होने के आसार है लेकिन यदि जरूरत पड़ी तो 19 जुलाई को वोटों की गिनती होगी।अध्यक्ष, चेयरमैन, महासचिव, सचिव व कोषाध्यक्ष के एक-एक पद, उपाध्यक्ष के 9 और संयुक्त सचिव व कार्यकारी सचिव के 7-7 पदों के लिए चुनाव होने हैं।

Related posts

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) से तीसरे टेस्ट मैच में हार के बाद कोहली (Kohli) ने छोड़ी (relinquished) कप्तानी (captaincy)

admin

महंत नरेश पुरी गोस्वामी (Mahant Naresh Puri Goswami) मेहंदीपुर बालाजी (Mehandipur Balaji) के प्रधान महंत (Pradhan Mahant) की गद्दी के पद पर आसीन किये गये

admin

विश्वविद्यालयों के लिए इंटीग्रेटेड यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट सिस्टम लागू होगा

admin