खेलजयपुर

आरएसओेए के चुनाव निर्विरोध होने के आसार

जयपुर । राजस्थान तैराकी संघ के सचिव अनिल व्यास और राजस्थान शूटिग संघ के सचिव शशांक कोरानी का राजस्थान स्टेट ओलंपिक संघ (आरएसओेए) में उपाध्यक्ष बनना लगभग तय है। चुनाव 19 जुलाई को जयपुर में होंगे। राजस्थान नेटबाल संघ के अध्यक्ष व कृषि मंत्री लालचंद कटारिया को भी संघ में महत्वपूर्ण पद मिलने की संभावना है।

मिली जानकारी के अनुसार व्यास और कोरानी ने उपाध्यक्ष पदों के लिए अपने-अपने नोमिनेशन भी फाइल कर दिए है। इसी प्रकार राजस्थान कबडडी संघ के सचिव दिलीप सिंह ने भी आरएसओेए के 28 मे सें किसी एक पद के लिए नामांकन दाखिल किया है।आरएसओेए के अध्यक्ष जनार्दन सिंह गहलोत ने बताया कि उन्हें नोमिनेशन की जानकारी नहीं है और रिटर्निग ऑफिसर के पास संपूर्ण सूचना है।

वहीं दूसरी ओर राजस्थान हैंडबाल संघ को आरएसओेए की मान्यता नहीं देने के कारण संघ ने राजस्थान हाईकोर्ट में केस दायर कर दिया है। केस की सुनवाई 10 जुलाई को जज एस पी शर्मा की कोर्ट में होगी।आरएसओेए के चुनाव की प्रकिया 6 जुलाई को फार्म भरने की प्रकिया के साथ शुरू हुई थी। मंगलवार को स्क्रूटनी की गई लेकिन देर रात तक उम्मीदवारों की लिस्ट जारी नहीं की गई। 9 जुलाई को उम्मीदवार नाम वापस ले सकते है जबकि 10 को फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी।

मिली जानकारी के अनुसार वैसे तो चुनाव निर्विरोध संपन्न होने के आसार है लेकिन यदि जरूरत पड़ी तो 19 जुलाई को वोटों की गिनती होगी।अध्यक्ष, चेयरमैन, महासचिव, सचिव व कोषाध्यक्ष के एक-एक पद, उपाध्यक्ष के 9 और संयुक्त सचिव व कार्यकारी सचिव के 7-7 पदों के लिए चुनाव होने हैं।

Related posts

दुपहिया वाहन (Two wheeler Vehicle) खरीदने पर मिलेगा निशुल्क हेलमेट (Free Helmet) , परिवहन मंत्री द्वारा सड़क सुरक्षा (Road Security) के लिए की गई पहल

admin

जयपुर सहित 6 जिलों में स्थापित होंगे आयुर्वेद(Aayurved) व प्राकृतिक चिकित्सा (Naturopathy) महाविद्यालय : आयुर्वेद मंत्री

admin

आंधी-तूफान में जान गंवाने वाले दो मृतकों के आश्रितों को 4-4 लाख की आर्थिक सहायता

Clearnews