जयपुर

रोडवेज (RSRTC) जयपुर आगार का मुख्य प्रबन्धक (chief manager) रिश्वत लेते गिरफ्तार

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(ACB) जयपुर मुख्यालय की जयपुर द्वितीय टीम ने सोमवार को कार्यवाही करते हुये राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (RSRTC) जयपुर आगार का मुख्य प्रबन्धक (chief manager) को सात हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि एसीबी की जयपुर द्वितीय टीम को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई थी कि परिचालकों की सुविधानुसार ड्यूटी लगाने की एवज में शिव कुमार शर्मा मुख्य प्रबन्धक राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम जयपुर आगार जयपुर द्वारा 2 हजार रुपये प्रतिमाह के हिसाब से 14 हजार रुपये की रिश्वत राशि मांग रहा है।

जिस पर एसीबी जयपुर द्वितीय के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजपाल गोदारा के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कर कर ट्रेप की कार्यवाही करते हुये शिव कुमार शर्मा निवासी झोटवाड़ा जयपुर हाल मुख्य प्रबन्धक, राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम जयपुर आगार जयपुर को सात हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया है।

Related posts

महात्मा गांधी की जयंती पर होगा प्रशासन शहरों के संग अभियान-2021 का शुभारंभ

admin

राजस्थान के लोगों (People of Rajasthan) को मिलेगा ‘राइट टू हेल्थ’ (right to health), गहलोत सरकार (Gehlot government) लायेगी बिल

admin

11 सितंबर को प्रदेश् में मनेगा वन महोत्सव

admin