जयपुर

रोडवेज (RSRTC) जयपुर आगार का मुख्य प्रबन्धक (chief manager) रिश्वत लेते गिरफ्तार

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(ACB) जयपुर मुख्यालय की जयपुर द्वितीय टीम ने सोमवार को कार्यवाही करते हुये राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (RSRTC) जयपुर आगार का मुख्य प्रबन्धक (chief manager) को सात हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि एसीबी की जयपुर द्वितीय टीम को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई थी कि परिचालकों की सुविधानुसार ड्यूटी लगाने की एवज में शिव कुमार शर्मा मुख्य प्रबन्धक राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम जयपुर आगार जयपुर द्वारा 2 हजार रुपये प्रतिमाह के हिसाब से 14 हजार रुपये की रिश्वत राशि मांग रहा है।

जिस पर एसीबी जयपुर द्वितीय के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजपाल गोदारा के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कर कर ट्रेप की कार्यवाही करते हुये शिव कुमार शर्मा निवासी झोटवाड़ा जयपुर हाल मुख्य प्रबन्धक, राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम जयपुर आगार जयपुर को सात हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया है।

Related posts

अवैध बजरी खनन के खिलाफ 15 से अभियान

admin

नहीं रहे कथक उस्ताद (Kathak maestro) व गायक (singer) पद्मविभूषण (Padma Vibhushan) पं. बिरजू महाराज (Birju Maharaj)

admin

मुख्यमंत्री गहलोत ने की सार्वजनिक निर्माण विभाग की समीक्षा, कहा बजट घोषणाएं समयबद्ध रूप से पूरी हों, इसके लिए विस्तृत कार्य योजना बनाएं

admin