जयपुर

जयपुर-दिल्ली मार्ग पर राजस्थान रोडवेज की सुपर लग्जरी बस सेवा 23 नवंबर से अब 700 रुपए में

जयपुर। राजस्थान राज्य पक्ष परिवहन निगम जयपुर-दिल्ली-जयपुर मार्ग पर सुपर लग्जरी बसों का संचालन फिर से शुरू कर रहा है। निगम के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक राजेश्वर सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार 19 नवंबर  को जोनल मैनेजरों की बैठक हुई, उसमें जयपुर-दिल्ली-जयपुर मार्ग पर सुपर लग्जरी बसों को 23 नवंबर से एक बार फिर से चालू करने का फैसला लिया गया। इसके अलावा 31 दिसंबर 2020 तक इन बसों का किराया 200 रुपए घटाकर 700 रुपए प्रतियात्री तय किया गया है

जयपुर में सुबह 6 और दिल्ली में 8 बजे से उपलब्ध होंगी सुपर लग्जरी बसें

सिंह ने यह भी बताया कि जयपुर-दिल्ली मार्ग पर जयपुर से  6.00, 8.00, 10.00, 12.00, 14.00, 16.00, 21.30 (चंडीगढ़़), 22.00 (हरिद्वार), 24.00 बजे तथा दिल्ली से 8.00, 10.00, 12.00, 14.00, 16.00, 18.00, 22.30, 23.40,  02.30 बजे सुपर लग्जरी बस सेवा उपलब्ध होगी। इस मार्ग पर जयपुर में नारायण सिंह सर्किल व ट्रांसपोर्ट नगर एवं दिल्ली में कष्मीरी गेट व धौलाकुआं तथा गुरूग्राम में इफ्को चौक से बस में बैठ व उतर सकते है। सिंह ने कोविड-19 की विशेष परिस्थितियों के मद्देनजर रोडवेज की बसों को आगमन एवं प्रस्थान के समय सैनेटाइज करने तथा निगम के चालक-परिचालकों द्वारा कोविड प्रोटोकॉल एवं सोशल डिस्टेन्सिंग की पूर्ण पालना करने के निर्देश भी दिए।

Related posts

सांप निकलने के बाद लाठी पीट रहे पुरातत्व और एडमा अधिकारी, एडमा ने टाउन हॉल पर पहले जैसा रंग कराने के लिए निगम आयुक्त को पत्र लिखा

admin

चूरू में निकाह की दावत (Nikah Party) पड़ी भारी, फूड पॉइजनिंग (food poisoning) से 131 लोग बीमार

admin

संभागीय उपभोक्ता संरक्षण अधिकारी के चार ठिकानों पर आय से अधिक संपत्ति के मामले में छापे, दो किलो सोने के आभूषण और 13.70 किलो चांदी के आभूषण सहित करोड़ों की संपत्ति मिली

Clearnews