जयपुर

जयपुर-दिल्ली मार्ग पर राजस्थान रोडवेज की सुपर लग्जरी बस सेवा 23 नवंबर से अब 700 रुपए में

जयपुर। राजस्थान राज्य पक्ष परिवहन निगम जयपुर-दिल्ली-जयपुर मार्ग पर सुपर लग्जरी बसों का संचालन फिर से शुरू कर रहा है। निगम के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक राजेश्वर सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार 19 नवंबर  को जोनल मैनेजरों की बैठक हुई, उसमें जयपुर-दिल्ली-जयपुर मार्ग पर सुपर लग्जरी बसों को 23 नवंबर से एक बार फिर से चालू करने का फैसला लिया गया। इसके अलावा 31 दिसंबर 2020 तक इन बसों का किराया 200 रुपए घटाकर 700 रुपए प्रतियात्री तय किया गया है

जयपुर में सुबह 6 और दिल्ली में 8 बजे से उपलब्ध होंगी सुपर लग्जरी बसें

सिंह ने यह भी बताया कि जयपुर-दिल्ली मार्ग पर जयपुर से  6.00, 8.00, 10.00, 12.00, 14.00, 16.00, 21.30 (चंडीगढ़़), 22.00 (हरिद्वार), 24.00 बजे तथा दिल्ली से 8.00, 10.00, 12.00, 14.00, 16.00, 18.00, 22.30, 23.40,  02.30 बजे सुपर लग्जरी बस सेवा उपलब्ध होगी। इस मार्ग पर जयपुर में नारायण सिंह सर्किल व ट्रांसपोर्ट नगर एवं दिल्ली में कष्मीरी गेट व धौलाकुआं तथा गुरूग्राम में इफ्को चौक से बस में बैठ व उतर सकते है। सिंह ने कोविड-19 की विशेष परिस्थितियों के मद्देनजर रोडवेज की बसों को आगमन एवं प्रस्थान के समय सैनेटाइज करने तथा निगम के चालक-परिचालकों द्वारा कोविड प्रोटोकॉल एवं सोशल डिस्टेन्सिंग की पूर्ण पालना करने के निर्देश भी दिए।

Related posts

खेल मंत्री के इस्तीफे की धमकी अभी शुरूआत, ग्रामीण ओलंपिक में खेल महकमे में मचेगा गदर

admin

राजस्थान के कारागृहों में कॉनफैड द्वारा ‘बंदी कैन्टीन‘ की होगी शुरूआत, बंदी प्रतिमाह अब 3500 रुपए की सामग्री खरीद सकेंगे

admin

भारतीय सेना में खुली हैं हवलदार और नायब सूबेदार के पदों पर भर्ती..!

Clearnews