जयपुरसामाजिक

जयपुर में रविवार, 21 अप्रेल को होगा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथसंचलन

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा रविवार, 21 अप्रेल को जयपुर शहर में पंथ संचलन का आयोजन होगा।
गुणवत्ता पथ संचलन नाम से होने वाले इस आयोजन में गालव भाग के स्वयंसेवक भाग लेंगे। संघ के जयपुर विभाग प्रचार प्रमुख अशोक कुमार ने बताया कि संचलन शाम 5.45 बजे चौगान स्टेडियम से प्रारंभ होगा। वहां से क्रमशः छोटी चौपड़, किशनपोल, न्यू गेट, त्रिपोलिया दरवाजा, बड़ी चौपड़, सांगानेरी दरवाजा होते हुए पथ संचलन रामलीला मैदान पंहुचेगा। रामलीला मैदान पर समापन कार्यक्रम में जयपुर प्रांत प्रचारक बाबूलाल द्वारा उद्बोधन होगा।

Related posts

अब ‘प्राइम मिनिस्टर ऑफ भारत’ ने दी देश का नाम बदलने के विवाद को हवा

Clearnews

जयपुर में सोनिया का डेरा, वजह पॉल्यूशन या कुछ और…! राजस्थान में जीत का जुगाड़

Clearnews

राज्यपाल पर संविधान की मर्यादा को बचाये रखने की भी जिम्मेदारी-धनखड़

admin