राजनीति

इंदिरा गांधी पर टिप्पणी को लेकर राजस्थान विधानसभा में हंगामा, छह कांग्रेसी विधायक निलंबित

जयपुर। राजस्थान विधानसभा में शुक्रवार को राज्य के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को लेकर की गई टिप्पणी पर जबरदस्त हंगामा हुआ। इस घटना के चलते छह कांग्रेस विधायकों को शेष बजट सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया।
क्या कहा मंत्री अविनाश गहलोत ने?
प्रश्नकाल के दौरान अविनाश गहलोत ने एक योजना का जिक्र करते हुए कहा, “2023-24 के बजट में भी, हमेशा की तरह, आपने कामकाजी महिला छात्रावास योजना का नाम अपनी ‘दादी’ इंदिरा गांधी के नाम पर रखा।”
गहलोत की इस टिप्पणी पर कांग्रेस विधायकों ने तुरंत विधानसभा के वेल में आकर जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी और मंत्री से माफी की मांग की।
कांग्रेस विधायकों का विरोध और विधानसभा में तीन बार स्थगन
• कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने इस टिप्पणी को अशोभनीय बताते हुए इसे सदन की कार्यवाही से हटाने की मांग की।
• राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी मंत्री से माफी मांगने की मांग की और स्पीकर के पास जाने की कोशिश की, जिससे मार्शलों को बुलाना पड़ा।
• कांग्रेस विधायकों के विरोध के कारण तीन बार सदन स्थगित करना पड़ा, पहले प्रश्नकाल के दौरान आधे घंटे के लिए, फिर दोपहर 2 बजे तक, और अंत में शाम 4 बजे तक।
छह कांग्रेस विधायक निलंबित
शाम 4 बजे सदन की कार्यवाही फिर से शुरू हुई, तो सरकार के मुख्य सचेतक योगेश्वर गर्ग ने कहा कि कांग्रेस विधायकों ने सभापति की कुर्सी तक पहुंचकर सदन की मर्यादा तोड़ी, जो अक्षम्य अपराध है।
इसके बाद उन्होंने कांग्रेस के छह विधायकों—गोविंद सिंह डोटासरा, रामकेश मीना, अमीन कागजी, जाकिर हुसैन, हकीम अली और संजय कुमार को शेष बजट सत्र के लिए निलंबित करने का प्रस्ताव रखा, जिसे ध्वनि मत से पारित कर दिया गया।
विधानसभा 24 फरवरी तक स्थगित, कांग्रेस का धरना जारी
इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सदन को 24 फरवरी सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दिया। हालांकि, सदन स्थगित होने के बाद भी कांग्रेस विधायकों ने वेल में धरना जारी रखा।
कांग्रेस नेताओं की प्रतिक्रिया
• नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर इसे “शर्मनाक और अशोभनीय टिप्पणी” बताया।
• गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, “राजस्थान इंदिरा जी का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा। भाजपा मंत्री अविनाश गहलोत को माफी मांगनी चाहिए।”
भाजपा का बचाव, ‘दादी’ अपमानजनक नहीं
भाजपा के संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि “दादी शब्द अशोभनीय नहीं, बल्कि सम्मानजनक है।” उन्होंने कहा, “महात्मा गांधी को भी ‘दादा’ कहा जाता है। यदि इंदिरा गांधी को ‘दादी’ कहा जाता है, तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है।”

Related posts

‘इजरायल पर कभी भी हमला नहीं होता…’ एक्स पर वापसी के बाद मस्क को दिए इंटरव्यू में क्या-क्या बोले ट्रंप

Clearnews

पीएम को पायलट ने तो सीएम को जोशी ने लिखा पत्र

admin

राजस्थान के शांत रेगिस्तान में बवंडर उठाने आए दिग्विजय सिंह, गहलोत ने अगले ही दिन निकाली बवंडर की हवा

admin