जयपुर

साढ़े तीन लाख की रिश्वत लेते परियोजना निदेशक गिरफ्तार

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोध ब्यूरो ने गुरुवार को जयपुर में बड़ी कार्रवाई करते हुए राजस्थान राज्य सड़क विकास प्राधिकरण के एक परियोजना निदेशक को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। निदेशक से 3 लाख 65 हजार रुपए की रिश्वत की रकम बरामद की गई। एसीबी ने इस मामले में एक निजी फर्म के आदमी को भी पकड़ा है।

एसीबी के महानिदेशक आलोक त्रिपाठी ने बताया कि राजस्थान राज्य सड़क विकास प्राधिकरण के बीकानेर व चूरू यूनिट में समस्त विकास परियोजनाओं का निरीक्षण संबंधी कार्य निदेशक लक्ष्मण सिंह द्वारा किया जा रहा था। एसीबी को इन परियोजनाओं में अनावश्यक फायदा लेने के लिए रिश्वत के लेन-देन की सूचना मिली थी।

इसके बाद एसीबी ने निदेशक पर निगरानी के साथ उसके फोन को सर्विलांस पर ले रखा था। रेनू एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा यहां की परियोजनाओं में कार्य किया जा रहा था। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की स्पेशन ब्रांच के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पृथ्वीराज मीणा के नेतृत्व में गुरुवार को एसीबी ने रिश्वत के लेन-देन के दौरान इन्हें ट्रेप कर लिया।

एसीबी ने परियोजना निदेशक लक्ष्मण सिंह को 3 लाख 65 हजार की रिश्वत लेते हुए और निजी फर्म के प्रतिनिधि राजेश वाधवा को रिश्वत देते हुए गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार वाधवा रेनू एंटरप्राइजेज के मालिक राजन वाधवा का भाई है।

Related posts

यूपी में एआईएमआईएम (AIMIM) का प्रदर्शन (Performance) तय करेगा, ओवैसी (Owaisi) की राजस्थान (Rajasthan) की राजनीति में क्या भूमिका रहेगी ?

admin

विजयादशमी पर सांगानेर महानगर मे स्वयंसेवक दिखाएंगे ‘पराक्रम’

Clearnews

वर्ष 2021 का स्वाधीनता दिवस (Independence Day) समारोहः राजस्थान (Rajasthan) में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में करेंगे ध्वजारोहण (Flag Hoisting)

admin