जयपुरराजनीति

सचिन पायलट का 46वां जन्मदिन आज, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस तरह दीं शुभकामनाएं

राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेसी नेता सचिन पायलट का आज 46वां जन्मदिन है। पिछले एक साल में काफी सियासी उतार चढ़ाव देख चुके पायलट का इस साल का जन्मदिन पर परिदृश्य काफी बदला हुआ है। ऐसा इसलिए दिखा क्योकि लम्बे समय से उनके प्रतिद्वंदी चल रहे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़े ही प्रेम भरे अंदाज़ में उन्हें जन्मदिन की बधाई दी।
आज सचिन पायलट के जन्मदिन पर उनके हजारों प्रशंसक उनको सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई दे रहे हैं। जयपुर समेत उनके विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ता ने बड़े-बड़े होर्डिंग लगाकर उनको उनके जन्मदिन पर उनके हजारों प्रशंसक उनको सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई दे रहे हैं। इसी के साथ मुख्यमंत्री सीएम अशोक गहलोत ने भी सचिन पायलट को बहुत हे प्रेम भरा बधाई सन्देश दिया।
सीएम अशोक ने सचिन पायलट को ट्वीट कर लिखा है, “कांग्रेस परिवार के साथी श्री सचिन पायलट जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई. ईश्वर आपको सुखी, स्वस्थ व चिरायु जीवन प्रदान करें।”


जयपुर में मौजूद नहीं है पायलट
बता दें कि सचिन पायलट इस वक़्त विदेश गए हुए हैं इस कारन उनके जन्मदिन पर कोई बड़ा कार्यक्रम नहीं रखा गया है। लेकिन राजधानी समेत पूर प्रदेश में उनके जन्मदिन के बधाई के पोस्टर लगे हुए हैं।
डोटासरा ने दी जन्मदिन की बधाई
पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने भी पायलट को जन्मदिन की बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा – “कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य एवं टोंक विधायक श्री सचिन पायलट जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. मैं ईश्वर से आपके स्वस्थ एवं सुदीर्घ जीवन की कामना करता हूं।


गौरतलब है कि पिछले वर्ष पायलट के 45 वें जन्मदिन पर पायलट समर्थकों ने जन्मदिन के बहाने पायलट का शक्ति प्रदर्शन कर सचिन के राजनैतिक कद को दिखाने की कोशिश की थी। लेकिन, धीरे धीरे आलाकमान द्वारा पायलट और गहलोत के बीच की खाई को पाटने की कोशिशे दिख रही हैं।

Related posts

होलिका दहन में क्यों जलाए जाते हैं गोबर के बड़कुल्ले/उपले , जानें धार्मिक और वैज्ञानिक महत्व

Clearnews

भारतीय जनता पार्टी (BJP) देशभर (All over Country) में निकालेगी जन आशीर्वाद यात्रा, राजस्थान में केन्द्रीय मंत्री (Union Minister) भूपेन्द्र यादव को सौंपी जिम्मेदारी

admin

नामी कंपनियों (famous companies) के स्टीकर लगाकर घटिया (substandard) इलेक्ट्रॉनिक आइटम (electronic items) बेचते 3 दुकानदार (shopkeepers) गिरफ्तार, 10 लाख के नकली इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त

admin