जयपुरराजनीति

पायलट के कार्यक्रम में सीएम गहलोत: बरसों बाद दिखा ‘संगम’, जानें क्या है माजरा

राजस्थान की राजनीति में दोनों कांग्रेस नेताओं के आपसी मतभेद खत्म हो रहे हैं। लगातार यह संदेश दिया जा रहा है कि संगठन में कोई अंदरुनी कलह नहीं, सभी मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ेंगे और मिशन रिपीट को सफल बनाएंगे।
राजस्थान में विधानसभा चुनाव नजदीक आते आते कांग्रेस में सब ठीकठाक होता नजर आ रहा है। राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट और मुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच पिछले कुछ वर्षों से चल रही तल्खी अब समाप्त होने लगी है।
राजस्थान में पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के सोशल मीडिया अकाउंट से लेकर उनके कार्यक्रम तक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत नजर आने लगे हैं। वहीं, गहलोत भी हाल में जब सचिन के पिता राजेश पायलट पर भाजपा की टिप्पणी में सचिन के साथ समर्थन में सोशल मीडिया पर ट्वीट करते नजर आए थे।
इन्हें देखकर लगता है कि अब राजस्थान की राजनीति में दोनों कांग्रेस नेताओं के आपसी मतभेद खत्म हो रहे हैं। साथ ही, लगातार यह संदेश दिया जा रहा है कि कांग्रेस संगठन में कोई अंदरुनी कलह नहीं है। सभी कांग्रेस नेता मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ेंगे और मिशन रिपीट को सफल बनाएंगे।
पायलट का कार्यकर्ता सम्मेलन
सचिन पायलट का टोंक में मंगलवार को कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में पोस्टर में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, राहुल गांधी, राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर रंधावा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और राजस्थान सह प्रभारी अमृता धवन की फोटो लगी थी। इसका पोस्टर सचिन पायलट ने हाल ही अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया था।
लंबे समय से बंद है पोस्टर और फोटो
गौरतलब है कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार बनने के बाद सचिन पायलट ने अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। इस राजनीतिक घटनाक्रम के बाद दोनों ही नेताओं और उनके समर्थकों ने एक-दूसरे नेताओं के पोस्टर में फोटो लगाने बंद कर दिए थे।

Related posts

राजस्थान में मेडिकल कॉलेजों (medical colleges) के मध्य बेहतर शोध (research) परिणामों के लिए समन्वय समिति (coordination committee) का गठन

admin

राजस्थान रोडवेज 559 बस सारथी अनुबन्ध पर लेगा

admin

राजस्थान में शिक्षण संस्थाओं को खोलने की तिथि और एसओपी के लिए पांच मंत्रियों की समिति गठित

admin