राजनीतिलखनऊ

अयोध्या रेप केस के बीच अखिलेश यादव की अजीबोगरीब मांग

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कुकृत्य के मामले में जिन पर भी आरोप लगा है उनका डीएनए टेस्ट कराकर इंसाफ का रास्ता निकाला जाए न कि केवल आरोप लगाकर सियासत की जाए।
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में गैंगरेप को लेकर सियासत तेज है, इस मामले में का मुख्य आरोपी समाजवादी पार्टी का नेता है। इसी बीच सपा मुखिया अखिलेश यादव ने रेप दुष्कर्म और रेप जैसी घटनाओं में डीएनए टेस्ट कराकर इंसाफ देने की मांग की है। वहीं अखिलेश यादव की इस मांग को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती भड़क गई हैं, उन्होंने सपा से एक सवाल भी पूछ लिया है।
बसपा चीफ मायावती ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-‘यूपी सरकार द्वारा अयोध्या गैंगरेप केस में आरोपी के विरुद्ध की जा रही सख्त कार्रवाई उचित, लेकिन सपा द्वारा यह कहना कि आरोपी का डीएनए टेस्ट होना चाहिये, इसे क्या समझा जाए। जबकि सपा को यह भी बताना चाहिए कि उनकी सरकार में ऐसे आरोपियों के खिलाफ कितने डीएनए टेस्ट हुए हैं। इसके साथ ही यूपी में अपराध नियंत्रण व कानून-व्यवस्था में भी खासकर महिला सुरक्षा व उत्पीड़न आदि को लेकर बढ़ती चिन्ताओं के बीच अयोध्या व लखनऊ आदि की घटनाएं अति-दुखद व चिन्तित करने वाली। सरकार इनके निवारण के लिए जाति-बिरादरी और राजनीति से ऊपर उठकर सख्त कदम उठाए तो बेहतर।’
रेप केस को लेकर क्या बोले अखिलेश यादव
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-‘कुकृत्य के मामले में जिन पर भी आरोप लगा है उनका डीएनए टेस्ट कराकर इंसाफ का रास्ता निकाला जाए न कि केवल आरोप लगाकर सियासत की जाए। जो भी दोषी हो उसे कानून के हिसाब से पूरी सजा दी जाए, लेकिन अगर डीएनए टेस्ट के बाद आरोप झूठे साबित हों तो सरकार के संलिप्त अधिकारियों को भी न बख्शा जाए, यही न्याय की मांग है।’
आरोपी मुईद खान गिरफ्तार
बता दें कि अयोध्या रेप केस में अयोध्या पुलिस ने 30 जुलाई को जिले के पूराकलंदर थाना क्षेत्र के भदरसा नगर में बेकरी संचालित करने वाले मुईद खान और उसके कर्मचारी राजू खान को दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि मुईद और राजू खान ने दो महीने पहले नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया और इस कृत्य को रिकॉर्ड भी किया।

Related posts

नेपाल में संविधान संशोधन सभी दलों की सहमति से होगा: रमेश लेखक, गृह मंत्री

Clearnews

जयपुर में अहीर समाज का शक्ति प्रदर्शन और मंच से घोषणा कि हमें गुर्जर-मीणा समाज से कमतर ना आंकने की भूल ना करें, मांगे नहीं स्वीकारीं तो हम भी रेल पटरी और सड़कों पर आ जाएंगे..!

Clearnews

31 अक्टूबर तक ही कराने होंगे निगम चुनाव, राज्य सरकार की एसएलपी सुप्रीम कोर्ट में खारिज

admin