टीएमसी ने अपनी पार्टी के नेता और संदेशखाली के गुनहगार शाहजहां शेख को पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने के तुरंत बाद 6 साल के लिए सस्पेंड कर दिया है। आरोपी तृणमूल कांग्रेस का नेता को 55 दिन बाद गिरफ्तार किया गया है। वही गिरफ़्तारी के खबर सुन स्थानीय लोग, जो पिछले कुछ दिनों से नदीतटीय संदेशखाली क्षेत्र में विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, सड़कों पर निकल आए और उन्होंने मिठाइयां बांटीं और एकदूसरे पर रंग लगाकर डांस कर खुशियां मनाई।
सोशल मीडिया में फैले वहां के दृश्यों में संदेशखाली निवासियों को हंसते हुए और खुशी से एक-दूसरे को होली के रंगों में सराबोर करते हुए दिखायी दे रहे हैं। मीडिया ने शाहजहाँ की गिरफ्तारी का जश्न मना रही महिलाओं से बात की तो उन्होंने कार्रवाई के लिए बंगाल पुलिस की सराहना की और स्थानीय राजनेता द्वारा कथित रूप से पीड़ित लोगों के लिए न्याय की मांग की।
#ChintaNeiDadaAche Celebrations has started all over Sandeshkhali after Sk. Shahjahan's arrest & remand. Our LoP #SuvenduAdhikari is also currently en route to meet the people again. pic.twitter.com/0puIDrSC8W
— Sudhanidhi Bandyopadhyay (@SudhanidhiB) February 29, 2024
50 दिन से था फरार
जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं के यौन उत्पीडऩ और जमीन हड़पने के आरोपी तृणमूल कांग्रेस नेता शाहजहां शेख को गुरुवार सुबह पुलिस ने अरेस्ट किया। बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों पर भीड़ के हमले के बाद से ही शाहजहां शेख फरार था और पुलिस को 50 दिन से भी अधिक वक्त से उसकी तलाश थी।
सुबह हुई कोर्ट में पेशी
बंगाल पुलिस ने कोलकाता हाई कोर्ट के आदेश से उसे गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शाहजहां को बीती रात उसे उत्तर 24 परगना जिले के मिनाखा में एक घर से उठाया गया, उसके बाद सुबह करीब पांच बजे बशीरहाट में पुलिस लॉकअप में लाया गया, शाहजहां की आज सुबह 11 बजे बशीरहाट कोर्ट में पेशी हुई।
बांग्लादेश से आया था शाहजहां
पुलिस ने बताया कि गत पांच जनवरी को ईडी की टीम राशन घोटाले के सिलसिले में शाहजहां शेख को ठिकानों पर छापामारी करने गई थी। उस दौरान शाहजहां शेख और उसके गुर्गों ने ईडी की टीम पर हमला कर दिया था, तभी से उसकी तलाश की जा रही थी। बताया जा रहा है कि शाहजहां शेख काफी साल पहले बांग्लादेश से आया था और फिर यहां मजदूरी करने लगा। धीरे-धीरे उसने गुंडागर्दी से अपना सम्राज्य फैला लिया और अकूत संपत्ति बना ली।
भाजपा ने लगाए तृणमूल कांग्रेस पर आरोप
अब इस कार्रवाई को लेकर भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस सरकार को घेरा है। बंगाल में पार्टी के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा है कि भाजपा और संदेशखाली की महिलाओं के आंदोलन ने बंगाल सरकार को घुटनों पर ला दिया और इसी के चलते उन्हें मजबूरन शाहजहां शेख को गिरफ्तार करना पड़ा।