जयपुर

नगरीय विकास कर (urban development tax) नहीं जमा कराने पर जयपुर (jaipur) के संगम टावर (Sangam Tower) और मोती महल सिनेमा (Moti Mahal Cinema) कुर्क (attached)

चार अन्य फर्मों से 25 लाख रुपए वसूले, नगर निगम हेरिटेज की बड़ी कार्रवाई

जयपुर। नगर निगम जयपुर(jaipur) हेरिटेज ने नगरीय विकास कर (urban development tax)बकायादारों पर बुधवार को बड़ी कार्रवाई की। निगम हेरिटेज के सिविल लाइन जोन उपायुक्त राम किशोर मेहता ने कार्रवाई करते हुए यूडी टैक्स बकाया जमा नहीं कराने पर बुधवार को संगम टावर (Sangam Tower) के कार्यालय और मोती महल सिनेमा (Moti Mahal Cinema) पर नोटिस चस्पा एवं सीज कर कुर्क(attached) कर दिया।

मेहता ने बताया कि संगम टावर पर 1 अप्रैल 2017 से 31 मार्च 2021 तक समाप्त होने तक राजस्थान नगर विकास निगम कर नियम 2007 के तहत बकाया 23 लाख 22 हजार 690 रुपए, इसी प्रकार मोती महल सिनेमा पर 1 अप्रैल 2017 से 31 मार्च 2021 तक 17 लाख 42 हजार 656 रुपए निगम निगम का बकाया विकास कर नहीं चुकाने पर सीज किया गया है। अगर निर्धारित अवधि तक इन भवनों के मालिकों ने निगम विकास कर नहीं चुकाया तो निलामी कर वसूल किया जाएगा ।

मेहता ने बताया कि मौके पर ही विस्टा इंटरनेशनल से 20 लाख 18 हजार 23 रुपए, इसी प्रकार 205 लक्ष्मी कंपलेक्स से एक लाख 9 हजार 48 रुपए, 211 लक्ष्मी कॉम्प्लेक्स से 1 लाख 8 हजार 119 रुपए तथा फिरोजो कोयली मार्टिन से 1 लाख 64 हजार 853 रुपए की राशि वसूल की गई।

Related posts

बोर्ड बैठक के बाद बीवीजी कंपनी को हटाने की तैयारी में नगर निगम

admin

मैं मानेसर नहीं गया

admin

विरासत को ध्वस्त करने के मामले में उलझे, तो निकल गई स्मार्ट सिटी के अधिकारियों की हेकड़ी, अब कोई भी काम शुरू करने से पहले कराया जाएगा ‘हैरिटेज इम्पेक्ट असेसमेंट’

admin