खेलजयपुरबीकानेरशिक्षा

सार्दुल स्पोट्स स्कूल बीकानेर, दशा सुधारने की मांग

दानवीर भाटी


जयपुर। राजस्थान बास्केटबाल टीम के पूर्व कप्तान दानवीर भाटी ने सार्दुल स्पोट्स स्कूल, बीकानेर की दुर्दशा और खिलाड़ियों के भविष्य को लेकर शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा को पत्र लिखा है और मांग की है कि यहां एन.आई.एस. डिप्लोमा धारियों को प्रशिक्षक लगाया जाए, खेल उपकरण खरीदें जाए, खिलाड़ियों का मैस भत्ता बढ़ाया जाए और किट मनी में इजाफा किया जाए।


भाटी ने डोटासरा को यहां फैली अव्यवस्थाओं के बारे में बताते हुए कहा कि खेल उपकरण क्रय करने के लिए बजट राशि को 10 लाख रूपये प्रतिवर्ष व खिलाड़ियों का मैस/भोजन भत्ता प्रतिदिन प्रति खिलाड़ी 250 रूपये प्रतिदिन किया जावे। उन्होंने बताया कि खेल मैदानों की मरम्मत एवं रख-रखाव हेतु अलग से बजट राशि आवंटित करने और वर्षो से बन्द पड़े स्विमिंग पुल को पुन: चालू कराने की मांग की।


उन्होनें कहा कि यदि सरकार द्वारा इन मांगो को पूरा नहीं किया जाता है तो वे मजबूरन खेल व खिलाड़ियों के भविष्य व हितों की रक्षा के लिए आन्दोलन करेगें जिसकी जिम्मेदारी राजस्थान शिक्षा विभाग और राज्य सरकार की होगी।

Related posts

पेयजल प्रोजेक्ट्स के क्रियान्वयन में हो रही देरी पर जलदाय मंत्री ने अधिकारियों से विस्तृत रिपोर्ट मांगी

admin

देश-विदेश के प्रतिष्ठित संस्थानों में भी ले सकेंगे प्रशिक्षण राजस्थान के 500 शिक्षक..!

Clearnews

महिला हॉकी (Women’s Hockey) में हम भले ही पदक (Medal) से चूक गये (Missed Out) लेकिन इस टीम में नया भारत (New India) नजर आता हैः पीएम मोदी

admin