कोरोनाजयपुरशिक्षा

सरकार के दर पर पहुंचे अभिभावक

जयपुर। निजी स्कूलों की मनमानी से परेशान अभिभावक गुरुवार को राज्यसभा चुनावों के लिए कैम्प बनी मेरियट होटल पहुंच गए। अभिभावक यहां मुख्यमंत्री और शिक्षामंत्री से मिलने पहुंचे और स्कूलों की फीस माफ करने की मांग की।

पैरेंट्स वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष दिनेश कांवट के नेतृतव में पहुंचे 50 से अधिक अभिभावकों ने होटल के गेट पर तख्तियां लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया, जिससे वहां मौजूद पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया।

कांवट ने प्रदर्शन के दौरान संवाददाताओं को बताया कि सरकार की ओर से फीस स्थगित करने के आदेशों के बावजूद निजी स्कूलों के संचालक लगातार अभिभावकों को परेशान कर रहे हैं। अभी आगे आने वाले समय में स्कूल खुलने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं, तो संचालक फीस किस बात की मांग रहे हैं।

स्कूल संचालकों ने ऑनलाइन के नाम पर ठगी का नया तरीका निकाला है, जबकि ऑनलाइन के जरिए बच्चों की पढ़ाई नहीं हो पा रही है। इसी को लेकर यह प्रदर्शन किया गया और मुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। अभिभावकों ने सरकार को चेतावनी दी कि अगर निजी स्कूलों पर लगाम नहीं लगाई गई तो अभिभावक आंदोलन की राह अख्तियार करेंगे।

Related posts

जयपुर (Jaipur) में 10 दिन साधना (meditation) करेंगे केजरीवाल, मोबाइल, टीवी, अखबार और लैपटॉप से रहेंगे दूर

admin

पुलिस, जेल, होमगार्ड कार्मिकों को मिलेगा वर्दी एवं किट भत्ता

admin

प्रतिभा और योग्यता (talent and ability) के बावजूद प्रतियोगी परीक्षा (competitive examination) में पिछड़ जाने वाले विद्यार्थियों के लिए विशेष मौका (special opportunity) लेकर आया ‘BharatCET’ एप

admin