कोरोनाजयपुरशिक्षा

सरकार के दर पर पहुंचे अभिभावक

जयपुर। निजी स्कूलों की मनमानी से परेशान अभिभावक गुरुवार को राज्यसभा चुनावों के लिए कैम्प बनी मेरियट होटल पहुंच गए। अभिभावक यहां मुख्यमंत्री और शिक्षामंत्री से मिलने पहुंचे और स्कूलों की फीस माफ करने की मांग की।

पैरेंट्स वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष दिनेश कांवट के नेतृतव में पहुंचे 50 से अधिक अभिभावकों ने होटल के गेट पर तख्तियां लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया, जिससे वहां मौजूद पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया।

कांवट ने प्रदर्शन के दौरान संवाददाताओं को बताया कि सरकार की ओर से फीस स्थगित करने के आदेशों के बावजूद निजी स्कूलों के संचालक लगातार अभिभावकों को परेशान कर रहे हैं। अभी आगे आने वाले समय में स्कूल खुलने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं, तो संचालक फीस किस बात की मांग रहे हैं।

स्कूल संचालकों ने ऑनलाइन के नाम पर ठगी का नया तरीका निकाला है, जबकि ऑनलाइन के जरिए बच्चों की पढ़ाई नहीं हो पा रही है। इसी को लेकर यह प्रदर्शन किया गया और मुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। अभिभावकों ने सरकार को चेतावनी दी कि अगर निजी स्कूलों पर लगाम नहीं लगाई गई तो अभिभावक आंदोलन की राह अख्तियार करेंगे।

Related posts

जयपुर में नगरीय विकास कर वाली सम्पतियां चिन्हित होंगी और इसके लिए ड्रोन व गूगल मैप की ली जाएगी मदद, आयुक्त स्वयं रात्रि में कभी भी सफाई का औचक निरीक्षण करेंगे

Clearnews

राजस्थान में कांग्रेस का कलह खत्म: गहलोत-पायलट के बीच हुई ‘डील’!

Clearnews

आखिर.. घर को लौटे घनश्याम, 12 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे भाजपा में शामिल हुए

admin