जयपुरताज़ा समाचार

राजधानी जयपुर के 4 प्रमुख राजमार्गों पर सेटेलाइट हाॅस्पिटल और बस स्टेण्ड बनाए जाएंगे

जयपुर। नगरीय विकास, स्वायत्त शासन एवं आवासन मंत्री शांति धारीवाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में राज्य सरकार के बजट वर्ष 2022-23 की क्रियान्विति के क्रम में शहर के चार प्रमुख राजमार्गों पर सेटेलाइट हाॅस्पिटल एवं बस स्टेण्ड के लिए भूमि चिन्हिकरण एवं आवंटन के लिए जयपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया।

बैठक में सेटलाइट हाॅस्पिटल एवं बस स्टेण्ड के लिए आगरा रोड़ पर कनोता से आगे एवं बस्सी से पहले ग्राम कानोता के खसरा नं. 177, कुल 19,157.63 वर्गमीटर भूमि चिन्हित की गई। टोंक रोड़ पर जोन 14 में ग्राम शिवदासपुरा में रिंग रोड़ प्रोजेक्ट में आरक्षित भूमि आर-1 क्षेत्रफल 31794.65 वर्गमीटर एवं आर-2 क्षेत्रफल 37800 वर्गमीटर का चिन्हिकरण किया गया साथ ही आरयूएचएस द्वारा वेलनेस सेन्टर के लिए 2 हैक्टर भूमि इसी भूमि में से चिन्हित की गई।

अजमेर रोड़ पर सेटलाइट हाॅस्पिटल एवं बस स्टेण्ड के लिए जोन-11 के ग्राम बालमुकुन्दपुरा में आवासीय योजना मे स्थित दो भूखण्ड 9000 वर्गमीटर व 8584 वर्गमीटर पर भी विचार-विमर्श किया गया। धारीवाल ने निर्देश दिये कि अजमेर रोड़ पर सेटेलाईट हाॅस्पिटल के लिए बगरू के आस-पास भूमि देखी जाये। जिससे अधिक से अधिक जनसंख्या लाभान्वित हो सके।

धारीवाल ने दिल्ली रोड़ पर सेटलाइट हाॅस्पिटल एवं बस स्टेण्ड के लिए भूमि चिन्हिकरण के विचार-विमर्श के दौरान निर्देश दिये कि जयपुर विकास प्राधिकरण की अनुमोदित योजना साइंस टेक सिटी, जो कि ग्राम अचरोल जोन-13 में स्थित है, में संस्थानिक भूखण्ड की उपलब्धता देखी जाये। यदि वहां पर भूखण्ड उपलब्ध नहीं है, तो ऐसी स्थिति में दिल्ली राजमार्ग से लगती हुई 200 फीट रोड़ पर गोल्फ रिसोर्ट हेतु चिन्हित भूमि में से भूमि का चिन्हिकरण किया जा सकता है।

उन्होनें कहा कि राज्य सरकार का ध्येय यह है कि आम नागरिकों को कम दूरी पर बेहतर चिकित्सा सेवाएं निःशुल्क प्राप्त हो सके। चार सेटेलाईट हाॅस्पिटल के निर्माण से सवाई मानसिंह चिकित्सालय पर बढ़ते चिकित्सीय भार में कमी आएगी। इसी प्रकार चार राजमार्गो बस स्टेण्ड के निर्माण से नागरिकों को सुगम्य यातायात की उपलब्धता होगी।

Related posts

मुख्यमंत्री जन आवास योजना (citizen housing scheme) में विकासकर्ताओं (developers) द्वारा नियमों की पालना नहीं करने पर जेडीए (JDA) करेगा कार्रवाई

admin

कस्तूरबा जयंती के अवसर पर गांधी दर्शन एवं महिला सशक्तीकरण पर नई महिला नीति 2021 महिला सशक्तीकरण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी

admin

चुनावों का मौसम और सीएए का जिन्न बोतल से बाहर

admin