क्राइम न्यूज़सवाई माधोपुर

स. माधोपुर में ब्लाइंड मर्डर का खुलासा, युवती की हत्या का आरोपी दो दिनों में ही गिरफ्तार

दो दिन पहले सवाई माधोपुर के शिवाड़ कस्बे के बैरवा मोहल्ले में दिनदहाड़े हुई युवती की हत्या के ब्लाइंड मामले का चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने हत्या के आरोपी स्थानीय युवक अजय कुमार सैनी पुत्र बीरबल (19) को गिरफ्तार किया है।
एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला ने बताया कि 11 मई को शिवाड़ कस्बे के बैरवा मोहल्ले में दिनदहाड़े घर में घुस कर एक युवती की सिर में वार कर हत्या कर दी गई थी। घटना के समय युवती घर पर अकेली थी। शव के पास पुलिस को एक कागज भी मिला, जिसमे हत्यारे का नाम लिखा था। घर से युवती का मोबाइल भी गायब था। सूचना मिलते ही एसएचओ समेत पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। एफएसएल, डॉग स्क्वायड, साइबर सेल टीम को बुला साक्ष्य जुटाए गए।
युवती के परिजनों की रिपोर्ट पर हत्या, रेप और एससी एसटी की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। घटना की गंभीरता को देख एसपी अग्रवाला द्वारा घटना के खुलासे के लिए एएसपी हिमांशु शर्मा के पर्यवेक्षण और सीओ ग्रामीण अनिल कुमार डोरिया के नेतृत्व में एसएचओ टीनू सोगरवाल समेत चुनिंदा पुलिसकर्मियों की एक विशेष टीम गठित की गई।
गठित टीम द्वारा अनुसंधान के दौरान परंपरागत एवं आधुनिक पुलिसिंग के आधार पर आरोपी अजय सैनी को डिटेन कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी अजय ने पुलिस और परिजनों को गुमराह करने के उद्देश्य से हत्या के बाद शव के पास कागज में किसी दूसरे व्यक्ति द्वारा मारना लिख कर रखना भी स्वीकार किया है।
अनुसंधान अधिकारी सीओ डोरिया ने बताया कि आरोपी को रिमांड पर लेकर हत्या के कारण के संबंध में अनुसंधान किया जाएगा। युवती के मोबाइल के बारे में भी पूछताछ की जा रही है।

Related posts

हल्द्वानी की हिंसा ने बरेली को भी लपेटे में लिया..जुम्मे की नमाज के बाद मौलाना तौकीर रजा की तकरीर से भड़का दंगा ..!

Clearnews

भगोड़ा अमृतपाल सिंह आखिरकार पंचाब के मोगा में गिफ्तार, उसे असम की डिब्रूगढ़ जेल ले जाया जा रहा है

Clearnews

किसी को बख्शेंगे नहीं सीएम योगी ! यूपी भवन में यौन शोषण का मामला, कई अधिकारी निलंबित

Clearnews