जयपुर

सावन (Sawan) के पहले दिन गौ-सेवकों के लिए शुरू किए गौ-ग्रास वाहन (cattle feed vehicle)

सावन (Sawan) के पहले दिन जयपुर नगर निगम ग्रेटर ने अभिनव पहल करते हुए शहर के गौ-सेवकों के लिए गौ-ग्रास वाहनों (cattle feed vehicles) की शुरूआत की है। कार्यकारी महापौर शील धाभाई ने शनिवार सुबह निगम मुख्यालय से इन वाहनों को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उप महापौर पुनीत कर्णावट भी मौजूद रहे।

धाभाई ने बताया कि गौ-सेवकों की मांग को देखते हुए निगम की ओर से यह पहल की गई है। इसके तहत दो गौ-ग्रास वाहन पूरे शहर में चलाए जायेंगे। सुबह के समय इनमें से एक वाहन चांदपोल तो दूसरा वाहन मोती डूंगरी गणेश मंदिर पर खड़ा होगा। यहां से यह वाहन गौ-ग्रास और श्रद्धालुओं की ओर से भेंट किया गया चारा लेकर हिंगोनिया गौशाला पहुंचेंगे।

धाभाई ने कहा कि शहर में एक ओर तो पशुचारे वालों की समस्या है तो दूसरी ओर गौशाला में चारे की कमी पड़ती है। पशु चारा बेचने वाले अपनी गायों को लेकर सड़कों पर खड़े हो जाते हैं और गाय के चारा खाने के बाद यह चारा बिखरा पड़ा रहता है।

ऐसे में अब गौ-सेवक चारा खरीदकर इन वाहनों के जरिए गौशाला तक पहुंचा पाएंगे। हिंदु समाज में पहली रोटी गाय को दी जाती है। शहर में गाय नहीं मिलने पर यह रोटी पड़ी रह जाती है। ऐसे में अब लोग अपने घर की पहली रोटी को भी गौशाला की गायों तक पहुंचा पाएंगे। उप महापौर कर्णावट ने कहा कि निगम के सभी 150 पार्षद इस पहल को सफल बनाने के लिए काम करेंगे।

Related posts

सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ के विरोध में गहलोत ने केंद्र सरकार को घेरा

admin

पत्रकार का स्वाभिमान उसकी खबरें: प्रभु चावला

admin

मतदान है महादान, मतदाता ऐसे जनप्रतिनिधि चुनें जो देश को विकास के रास्ते पर आगे ले जाएं – राज्यपाल

admin