जयपुर

SBI ने 1031 पदों पर निकाली भर्ती, अंतिम तिथि से पूर्व ही करें आवेदन

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी एसबीआई ने 1031 पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर आवेदन करना होगा। स्टेट बैंक ने चैनल मैनेजर और सपोर्ट ऑफिस के पदों के लिए इन भर्तियों को निकाला है। इन पदों पर आवेदन करने के की प्रक्रिया 1 अप्रैल 2023 से शुरू हो गई है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 अप्रैल 2023 है।

कैसे करें आवेदन 

-सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं

-अब करियर सेक्शन में जाएं

-यहां संबंधित पद के नोटिफिकेशन पर क्लिक करें

-अब अधिसूचना को पढ़ें और आवेदन करें

योग्यता
उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे यहां उपलब्ध विस्तृत अधिसूचना के माध्यम से शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा चेक कर सकते हैं. पदों से संबंधित योग्यता, चयन प्रक्रिया व अन्य विवरणों की जानकारी के लिए उम्मीदवार जारी किया ऑफिशियल नोटिस देख सकते हैं।

इन पदों पर निकली है भर्ती 
चैनल मैनेजर फैसिलिटेटर -एनीटाइम चैनल्स (सीएमएफ-एसी): 821 पद
चैनल मैनेजर सुपरवाइजर- एनीटाइम चैनल (सीएमएस-एसी): 172 पद
सपोर्ट ऑफिसर एनीटाइम चैनल्स (SO-AC): 38 पद

Related posts

राजस्थान के सभी जिलों में पंच-गौरव कार्यक्रम शुरू करेगी राज्य सरकार, हर जिले में एक-एक उपज, वानस्पतिक प्रजाति, उत्पाद, पर्यटन स्थल एवं खेल पर रहेगा विशेष फोकस

Clearnews

आतिशबाजी नहीं कर प्रदेशवासियों ने पेश की सामाजिक जागृति की मिसाल

admin

अंतरराष्ट्रीय विशेष योग्यजन दिवस पर सामाजिक न्याय (Social Justice) एवं अधिकारिता मंत्री (Empowerment Minister) ने 10 दिव्यांगजन (Divyangjan) को किया स्कूटी (scooty) वितरण

admin