जयपुर

राजस्थान में 9वीं से 12वीं क्लास के लिए खुले स्कूल

राजस्थान (Rajasthan) में बुधवार, 31 अगस्त से विद्यार्थियों के लिए स्कूल (School) खोल दिए गए हैं। स्कूलों में फिलहाल सिर्फ कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्र को ही ऑड-ईवन फार्मूले पर प्रवेश दिया गया। उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग के आधार पर क्लास में बैठाया गया। इससे पहले स्टूडेंट्स का टेंपरेचर चेक कर उन्हें स्कूल में प्रवेश दिया गया। टीचर ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया।

लंबे समय बाद खुले स्कूलों में फिलहाल 40 फीसदी स्टूडेंट्स को ही हर दिन क्लास में बुलाया जाएगा। स्कूल प्रबंधन द्वारा ऑड ईवन फॉर्मूले को अपनाया गया है। हर दिन अलग बैच के आधार पर बच्चों को पढ़ाया जाएगा। फिलहाल छात्रों का स्कूल आना अनिवार्य नहीं किया गया है। ऐसे में छात्र घर बैठ भी ऑनलाइन शिक्षा ले सकेंगे। वहीं जो छात्र स्कूल आ रहे हैं वह विदाउट यूनिफार्म भी आ सकेंगे।

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया कि लंबे समय से कोरोना संक्रमण की वजह से शिक्षा व्यवस्था बेपटरी हो गई थी। ऐसे में छात्रों और शिक्षकों पर दबाव न बने इस बात को ध्यान में रखते हुए विभाग ने 30 फीसदी कोर्स में कटौती का फैसला किया है। अब स्कूलों में सिर्फ 70 फीसदी कोर्स ही पढ़ाया जाएगा। ताकि समय पर 9वीं से 12वीं तक का कोर्स पूरा हो सके।

Related posts

परिवहन मंत्री (Transport minister) ने सिविल लाइंस (civil lines) में 12 करोड़ 70 लाख के कार्यों का किया शिलान्यास, 6 KM पैदल चलकर किया जनसंवाद

admin

स्मार्ट सिटी (Smart City) का काम बना जयपुर (Jaipur) के लिए नासूर, मरम्मत (Repair) के बावजूद टपक रहे बरामदे

admin

‘नेशनल कार्डियोलॉजी कॉन्फ्रेन्स-कार्डियक प्रिवेंट—2023’ का जयपुर में हुआ शुभारम्भ, हृदय रोगों से बचाव और समय पर इलाज की उत्कृष्ट व्यवस्था सुनिश्चित हो: राज्यपाल, कलराज मिश्र

Clearnews