जयपुरपुलिस प्रशासन

स्कूलों में नए सत्र में बालिकाओं को सिखाएंगे आत्मरक्षा की तकनीक…पुलिस अकादमी में ‘ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर सेल्फ डिफेंस टेक्निक्स फॉर वूमेन‘ की शुरुआत

राजस्थान के सरकारी विद्यालयों में बालिकाओं को नए शैक्षणिक सत्र में आत्मरक्षा के लिए रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा कार्यक्रम के तहत विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद की आयुक्त एवं राज्य परियोजना निदेशक श्रुति भारद्वाज ने स्कूल शिक्षा विभाग और राजस्थान पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में प्रदेश के सरकारी स्कूलों में कार्यरत महिला फिजिकल टीचर्स (पीटीआई) के लिए 10 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कोर्स ‘ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर सेल्फ डिफेंस टेक्निक्स फॉर वूमेन‘ का सोमवार को शास्त्री नगर में राजस्थान पुलिस अकादमी में शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर भारद्वाज ने कहा कि आत्मरक्षा सिर्फ हमारा अधिकार नहीं है बल्कि यह हमारा कर्तव्य भी है, जिसे हमें किसी भी परिस्थिति में निभाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत अब तक प्रदेश में 20 लाख से अधिक बालिकाओं को लाभान्वित किया गया है। राज्य स्तर पर इस विशेष ट्रेनिंग में जिलों से शामिल महिला ट्रेनर्स को आत्मरक्षा की बारीकियां सिखाई जाएगी, इसके बाद वे आगे चलकर राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत बालिकाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाएंगी। इसके साथ ही इस वूमन पीटीआई को महिला अधिकारों और कानूनों की विस्तृत जानकारी भी दी जाएगी ताकि वे बालिकाओं को अपने अधिकारों और कानून के प्रति जागरूक कर सकें।
उद्घाटन कार्यक्रम में राजस्थान पुलिस अकादमी के सहायक निदेशक श्री प्रदीप मोहन शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनीता मीणा एवं अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related posts

वायरल वीडियो मामले में एसीबी ने जयपुर की निलंबित महापौर (Suspended Mayor) सौम्या के पति राजाराम व बीवीजी कंपनी के एक प्रतिनिधि ओंकार सप्रे को किया गिरफ्तार, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रचारक निंबाराम पर मुकदमा दर्ज

admin

विश्वेंद्र सिंह, भंवरलाल शर्मा का निलंबन खत्म

admin

नगरीय विकास कर (urban development tax) नहीं जमा कराने पर जयपुर (jaipur) के संगम टावर (Sangam Tower) और मोती महल सिनेमा (Moti Mahal Cinema) कुर्क (attached)

admin