अजमेररोजगार

अजमेर में सेना भर्ती अभियान 14 से 23 जून तक, जिला प्रशासन और सेना भर्ती बोर्ड हुई तैयारी बैठक

युवाओं को देश की सेवा करने के लिए भारतीय सेना द्वारा एक अवसर प्रदान किया जा रहा है। सेना भर्ती कार्यालय के माध्यम से अजमेर स्थित कायड़ विश्राम स्थली में 14 जून से 23 जून तक होने वाली भर्ती रैली के सम्बन्ध में तैयारी बैठक आयोजित की गई। इसमें जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित एवं पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट ने तैयारियों के सम्बन्ध में भर्ती कार्यालय के अधिकारियों के साथ चर्चा की।
सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक (भर्ती) कर्नल दीपांकर बसु ने बताया कि भारतीय सेना में भर्ती होने के लिए योग्य युवाओं की भर्ती रैली अजमेर की कायड़ विश्राम स्थली में आयोजित होगी। इसके लिए 14 जून से 23 जून तक का समय निर्धारित किया गया है। भारतीय सेना द्वारा पूर्व मेें आयोजित किए गए कॉमन एन्टेरेन्स टेस्ट में सफल युवाओं को इस शारिरिक दक्षता रैली में भाग लेने का अवसर मिलेगा। राजस्थान के अभ्यर्थी सामान्य ड्यूटी तथा टैक्निकल के सैनिक तथा सैनिक ट्रैड्समैन (10वीं और 8वीं) के लिए रैली में भाग लेंगे। अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र उनकी ई-मेल पर भेजा जाएगा।
उन्होंने बताया कि विश्राम स्थली में प्रवेश रात्रि 2 बजे से प्रवेश पत्र पर अंकित तिथि के अनुसार दिए जाएंगे। अभ्यर्थियों की दौड़ प्रातः 3 बजे आरम्भ होगी। सफलतापूर्वक दौड़ पूर्ण करने वाले अभ्यर्थियों के अन्य परीक्षण, औपचारिकताएं एवं दस्तावेज सत्यापन होंगे। इनमें खरे उतरे अभ्यर्थियों का मेडीकल अगले दिन प्रातः 6 बजे मेडीकल बोर्ड द्वारा किया जाएगा। मेडिकल में अनफिट रहने वाले अभ्यर्थी मिलिट्री हॉस्पिटल से रिव्यू करवा सकते है।
बैठक में आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा की गई। दरगाह कमेटी, जलदाय विभाग, विद्युत विभाग, चिकित्सा विभाग, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग, खेल अधिकारी कार्यालय एवं अन्य विभागों को इनसे सम्बन्धित उत्तरदायित्व सौपें गए। तैयारी बैठक के पश्चात विश्राम स्थली में रनिंग ट्रैक तथा अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।
इस अवसर पर नगर निगम के आयुक्त सुशील कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर भावना गर्ग, उपखण्ड अधिकारी महावीर सिंह, उप अधीक्षक यातायात रामअवतार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Related posts

10 मई की सुबह अजमेर के लिए लायी नयी राहत, एनडीआरएफ की निगरानी में दिल्ली से शहर में पहुंचा ऑक्सीजन जेनेरेशन प्लांट, सेटेलाइट अस्पताल में होगा स्थापित

admin

जोधपुर मेगा जॉब फेयर में साढ़े चार हजार से अधिक युवाओं को मिला नौकरी का ऑफर

Clearnews

RRC Railway Recruitment 2024: रेलवे में स्पोर्ट्स कोटे से सरकारी नौकरी का अवसर

Clearnews