जयपुरधर्म

28 जुलाई से पशुपतिनाथ मंदिर काठमांडू यात्रा पर जाएंगे राजस्थान के वरिष्ठ नागरिक… तीर्थ यात्रा योजना के तहत हवाई यात्रा से पहुंचेंगे

राजस्थान की देवस्थान विभाग मंत्री शकुन्तला रावत ने बताया कि वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत प्रदेश के वरिष्ठ नागरिकों को राज्य सरकार द्वारा नेपाल की राजधानी काठमांडू में पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन हेतु यात्रा कराई जाएगी। योजना के तहत हवाई यात्रा की शुरुआत 28 जुलाई से होगी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2023-24 हेतु 4 हजार यात्रियों को पशुपतिनाथ मंदिर काठमांडू नेपाल की यात्रा कराई जाएगी।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा इस हवाई यात्रा को आईआरसीटीसी के जरिए करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह यात्रा 28 जुलाई से प्रारंभ होगी एवं 2 सितम्बर तक चलेगी तथा प्रतिदिन 100 से अधिक वरिष्ठ नागरिक इस यात्रा पर जायेंगे।
उन्होंने बताया कि 28 जुलाई को श्रीगंगानगर जिले के 100 यात्री, 29 जुलाई को हनुमानगढ़ जिले के 107 यात्री, 30 जुलाई को दौसा जिले के 97 यात्री, 31 जुलाई को सीकर जिले के 109 वरिष्ठ नागरिक यात्री पशुपतिनाथ मंदिर दर्शन यात्रा के लिए काठमांडू जायेंगे। उन्होंने कहा कि इन समस्त यात्रियों को यात्रा तिथि से एक दिन पूर्व दोपहर 3 बजे बलदेव परशुराम धर्मशाला, जल महल के सामने आमेर रोड जयपुर पर अपनी उपस्थिति देनी होगी। इन यात्रियों को अपना मूल मतदाता परिचय-पत्र (वोटर आई डी कार्ड) तथा मूल आधार कार्ड साथ रखना अनिवार्य होगा।
उन्होंने बताया कि रेल यात्रा के तहत इस वर्ष 2023-24 में अब तक 5 ट्रेनों से 4113 वरिष्ठ नागरिकों को यात्रा करवायी जा चुकी है। इसमें 1785 यात्री रामेश्वरम, 800 यात्री गंगासागर (कोलकत्ता), 750 यात्री द्वारका सोमनाथ एवं 778 यात्री जगन्नाथपुरी की यात्रा कर चुके है।
रावत ने बताया कि 28 जुलाई को जोधपुर से रामेश्वरम रेल यात्रा होगी, जिसमे बाड़मेर व पाली के 800 वरिष्ठ नागरिक यात्रा करेंगे। इसी प्रकार 6 अगस्त को जोधपुर से वैष्णादेवी व अमृतसर के लिए ट्रेन भेजी जा रही है, जिसमें उदयपुर, राजसमंद, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, जोधपुर, पाली, बाड़मेर, जालोर, सिरोही, जैसलमेर, नागौर, सीकर, बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ के 800 यात्री वैष्णो देवी व अमृतसर की यात्रा करेगें।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत अब तक 1 लाख 21 हजार से अधिक यात्रियों को देश-विदेश के तीर्थ स्थलों की यात्रा करवाई जा चुकी है।

Related posts

निलंबित महापौर (Suspended Mayor) सौम्या गुर्जर की याचिका खारिज (Petition dismissed), सरकार को 6 माह में न्यायिक जांच (Judicial enquiry) पूरी करने के निर्देश

admin

‘विकास करना है, तो बुरा तो बनना पड़ेगा…’ सीएम भजनलाल की सरपंचों को सीख

Clearnews

राजस्थान उद्योग रत्न पुरस्कार के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 10 जुलाई…चयनित सभी श्रेणी आवेदकों को मिलेगा एक लाख रुपये का पुरस्कार

Clearnews