मनोरंजनमुम्बई

सुहाना ने किसान बनकर किया करोड़ों का सौदा: जानिए शाहरुख की बेटी ने कहां खरीदी जमीन…

सुपरस्टार शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान बतौर एक्ट्रेस ‘द आर्चीज’ फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं। सुहाना खान ने पहली फिल्म की रिलीज से पहले ही करोड़ों रुपए की प्रॉपर्टी खरीद लोगों को हैरान कर दिया है। जीहां, सुहाना खान ने हाल ही में मुंबई से सटे अलीबाग के एक गांव में जमीन खरीदी है, जिसकी कीमत 12.91 करोड़ है। सुहाना खान के करोड़ों की जमीन खरीदने से ज्यादा यह बात चर्चा में है कि शाहरुख खान की बेटी ने खेती करने वाली जमीन खरीदी है और कागजों में खुद को ‘किसान’ बताया है।
फॉर्म लैंड की मालकिन बनीं सुहाना!
रिपोर्ट्स के अनुसार, सुहाना खान ने अलीबाग के थाल गांव में 1.5 एकड़ जमीन ली है, जहां 1,750 स्क्वेयर फीट में घर भी बना हुआ है। लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि सुहाना खान ने जो जमीन खरीदी है, वह एक फॉर्म लैंड है। सुहाना खान ने पहली फिल्म द आर्चीज से पहले ही इन्वेस्टमेंट की तरफ अपने कदम बढ़ाने शुरू कर दिए हैं। बता दें, सुहाना खान की आलीशान प्रॉपर्टी से केवल 12 मिनट की दूरी पर शाहरुख खान का आलीशान सी-फेसिंग बंगला पहले से ही है।
अलीबाग में शाहरुख खान का भी है आलीशान बंगला!
अलीबाग में शाहरुख खान का एक आलीशान बंगला है। जहां प्राइवेट स्विमिंग पूल से लेकर हैलीपैड की सुविधा मौजूद हैं। मालूम हो, शाहरुख खान ने अपना 52वां जन्मदिन धूमधाम से अलीबाग वाले आलीशान बंगले में ही सेलिब्रेट किया था, जहां फिल्म इंडस्ट्री के कई सेलेब्स ने हिस्सा लिया था। रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख खान, सुहाना खान के अलावा अलीबाग में रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण, अनुष्का शर्मा-विराट कोहली, इंड्रस्ट्रियलिस्ट गौतम सिंघानिया समेत कई बड़े एक्टर्स, क्रिकेटर्स और बिजनेसमैन के बंगले हैं।

Related posts

जितेंद्र की इस फिल्म ने हिला दिया था धर्मेंद्र-अमिताभ और राजेश खन्ना का करियर

Clearnews

वाजपेयी पीएम होते तो वे भी आपातकाल लगाने की घोषणा करतेः संजय राउत

Clearnews

श्रीलंका को हराकर टीम इंडिया सबसे पहले पहुंची सेमीफाइनल में, बल्लेबाजों समेत गेंदबाजों ने जमाया रंग

Clearnews