कारोबारनिवेशमुम्बई

शेयर बाजार में निवेश एक कला है

वर्षों से शेयर बाज़ार लोगों को लुभाता आया है, परन्तु शुरू का जोश ठंडा होने में वक्त नहीं लगता जब निवेश आपकी सोची गयी दिशा के विपरीत हो जाता है। सब सोचते है की वह शेयर बाजार को पूर्णतया समझते हैं लेकिन अधिकतर बिना प्लानिंग जोखिम आपकी मूल पूंजी को खत्म कर देता हैं और आपको अवसाद की ओर धकेल देता हैं ।

आज हम आपको निवेश करने के कुछ अहम् जानकारी देंगे जो आपके निवेश को बेहतर तरीके से बढ़ाने में कारगर होगी । शेयर बाजार कोई कसीनो नहीं है, जहाँ आपके निवेश का परिणाम अतिशीघ्र आपको मिल जायेगा । आपको शेयर बाज़ार में खुद को लंबे समय तक पर्याप्त समय देना होगा जिससे आप के निवेश को बढ़ने का पर्याप्त समय मिल सके ।

कुछ मूलभूत बातें आपके निवेश को सकारात्मक तरीके से बढ़ा सकती है जिससे कि आपकी मूल पूंजी का नुकसान न हो । निवेश की पूँजी इतनी ही होनी चाहिए जिसे आप गवाने की क्षमता रखते हों । आप नुकसान को सहज रूप में ले सके और उस को खोने पर अवसाद के शिकार न हो जाये या कोई गलत कदम उठा बैठे । केवल इतना ही निवेश करें जो आप खो सकते हैं ,ध्यान रखे कभी भी लोन लेकर निवेश न करें अन्यथा आप को दोहरा नुकसान हो सकता है । एक शेयर पर नुकसान आपकी नींद को छीन सकता है और आपको भयभीत करके ऐसे कदम उठाने को मजबूर कर सकता है जो सामान्य परिस्थितियों में आप नहीं लेंगे। जब मंदी हो तो आप अधिक से अधिक निवेश करे और जब मांग हो तब बेच दें ।

निवेश से पहले शेयर और कंपनी की पूर्ण जानकारी प्राप्त करें । कंपनी के वित्तीय स्थिति के बारे में पढ़ने के उपरांत और आश्वस्त होने के बाद ही खरीदें।खरीदने से पहले सतर्कता बरतना जरुरी है , आप दूसरे लोगों से सलाह ले सकते है किन्तु, जाँच पड़ताल करने के बाद ही अपनी मेहनत की कमाई को लगाए ।

शेयर बाजार भविष्य की आर्थिक संभावनाएं देता है इसलिए बैलेंस शीट एकमात्र आधार नहीं बल्कि कम्पनी को समझने का केवल एक संकेत हो सकता है, पर विपरीत परस्तिथयों का सामना हमें कभी भी करना पड़ सकता है जैसे कोई महामारी , भूकंप या कोई भी अकाल्पनिक स्तिथि । अतः हमें शेयर बाज़ार में एक बचत के रूप में निवेश करना चाहिए जिसे हम लंबी अवधि तक रख सकते हों। एक कंपनी के सामने आने वाली समस्याएं अस्थायी और स्थायी दोनों तरह की हो सकती हैं । यह समझने में सक्षम होने के लिए प्रत्येक मामले के तथ्यों कर गौर करना चाहिए क्योंकि बाज़ार का हर उतार आपको एक प्रवेश बिंदु प्रदान करता है।

राजीव पंत पिछले 40 सालों से शेयर बाज़ार में निवेशक हैं और मुंबई में रहते हैं । आप के विचार हम पाठको के लिए साझा करेंगे । पर बाज़ार में पैसा लगाने की जिम्मेदारी पूर्णतया पाठकों की होगी । क्लियर न्यूज़ इस की कोई भी जिम्मेदारी नहीं लेता है।

Related posts

+57 Totally free $5 deposit casino australia Bonuses No-deposit Needed

admin

राजस्थान में गर्मियों में प्रदेश में जल परिवहन के लिए खर्च होंगे 11580 लाख रुपए

admin

But have never seen neither also been aware of one WMAF Eurasian anyway matchmaking a light girl

admin