कारोबारजयपुर

अगले हफ्ते आईपीओ से गुलजार रहेगा बाजार, खुलने वाले हैं इन कंपनियों के इश्यू

अगले सप्ताह कई कंपनियों के आईपीओ निवेश के लिए ओपन होने वाले हैं। अगर आप पिछले हफ्ते किसी आईपीओ पर दांव नहीं लगा पाए हैं, तो नए सप्ताह में निवेश के लिए पैसे तैयार कर लीजिए। अगले हफ्ते ओपन हो रहे हैं कई आईपीओ।
इस सप्ताह शेयर बाजार इनिशियल पब्लिक ऑफर (आईपीओ) से गुलजार रहा। कुछ आईपीओ की लिस्टिंग हुई। कुछ नए इश्यू निवेश के लिए ओपन हुए। कुल मिलाकर निवेशक काफी व्यस्त रहे। सोमवार से शुरू हो रहे नए सप्ताह में भी शेयर मार्केट एक बार फिर से आईपीओ से गुलजार रहने वाला है। कई कंपनियां अपना इश्यू लॉन्च करेंगी। तो अगर आप अब तक के आए आईपीओ पर दांव नहीं लगा पाए हैं, तो अगले सप्ताह के लिए पैसे तैयार कर लीजिए।
एसबीएफसी फाइनेंस आईपीओ
नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी एसबीएफसी फाइनेंस का आईपीओ गुरुवार तीन अगस्त से निवेश के लिए ओपन होगा। एसबीएफसी फाइनेंस आईपीओ के जरिए 600 करोड़ के नए इक्विटी शेयर जारी करेगा। एसबीएफसी फाइनेंस आईपीओ का कुल ऑफर आकार अब 1,025 करोड़ रुपये है। इसने इश्यू के लिए प्राइस बैंड 54-57 रुपये प्रति शेयर तय किया है। एसबीएफसी फाइनेंस आईपीओ के लिए एंकर निवेशकों को आवंटन मंगलवार, 2 अगस्त को होने वाला है और यह इश्यू 7 अगस्त को समाप्त होगा। एसबीएफसी फाइनेंस एक मेनबोर्ड आईपीओ है और इसके शेयर स्टॉक एक्सचेंज बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे।
कॉनकॉर्ड बायोटेक आईपीओ
बायोटेक्नोलॉजी फर्म कॉनकॉर्ड बायोटेक शुक्रवार 4 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के लिए अपना आईपीओ लॉन्च करने के लिए तैयार है। इस इश्यू के जरिए क्वाड्रिया कैपिटल द्वारा संचालित निजी फंड, हेलिक्स इन्वेस्टमेंट होल्डिंग्स पीटीई लिमिटेड द्वारा केवल 2.09 करोड़ इक्विटी शेयर को बिक्री के लिए रखा जाएगा। एंकर बुक को इश्यू खुलने से एक दिन पहले 3 अगस्त को एक दिन के लिए लॉन्च किया जाएगा। कंपनी आठ अगस्त को अपना इश्यू बंद कर देगी।
ओरियाना पावर आईपीओ
ओरियाना पावर स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइज आईपीओ है। ये इश्यू एक अगस्त मंगलवार को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए 115 से 118 प्रति इक्विटी शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। कंपनी आईपीओ के जरिए करीब 60 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। यह इश्यू गुरुवार, 3 अगस्त को बंद हो जाएगा।
विंसिस आईटी आईपीओ
विंसिस आईटी आईपीओ भी निवेश के लिए एक अगस्त मंगलवार को ओपन होगा। आईपीओ पूरी तरह से 38.94 लाख इक्विटी शेयरों का एक फ्रेश इश्यू है। कंपनी अपने इस इश्यू के लिए 121-128 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है। निवेशक एक लॉट में 1,000 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं। ये इश्यू शुक्रवार 4 अगस्त को बंद हो जाएगा।

Related posts

राजस्थान में ऑक्सीजन उपलब्धता की स्थिति बेहतर, टैंकर्स की संख्या 22 से बढ़कर 38 हुई

admin

श्री अन्नपूर्णा रसोई: मिलेट्स डे पर भाजपा सरकार ने इंदिरा रसोई का नाम व स्वरूप बदल पुनः मूल नाम पर रखा

Clearnews

जयपुरः अतिरिक्त जिला कलक्टर की मौजूदगी में 1500 करोड़ के निवेश करारों पर बनी सहमति, 15 हजार रोजगार के अवसर होंगे सृजित

Clearnews