आर्थिकमुम्बई

पांच दिन तेजी की चमक दिखाकर 74,000 से नीचे गिरा सेंसेक्स

कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन की शाम यानी शुक्रवार 26 अप्रेल, 2024 को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 74,000 अंक से नीचे आ गया। सेंसेक्स 443 अंक गिरकर 73,896 पर बंद हुआ। निफ्टी 22,500 अंक के नीचे आ गया। निफ्टी इंडेक्स 0.52% गिरकर 22,452 अंक पर बंद हुआ। एनएसई पर बजाज फाइनेंस 7 फीसदी से ज्यादा टूटा। सबसे ज्यादा फायदा टेक महिंद्रा को हुआ।
क्षेत्रीय सूचकांक की स्थिति
मिडकैप शेयरों में आज जोरदार खरीदारी देखने को मिली जिससे निफ्टी का मिडकैप सूचकांक 395 अंकों की बढ़त के साथ 50,684 अंकों की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। एनएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स भी 17,000 अंक के पार निकलकर 17,051 अंक को छू गया।
हालांकि बाजार बंद होने के बाद इंडेक्स 94.50 अंकों की बढ़त के साथ 16,981.30 पर बंद हुआ। इसके अलावा आज के कारोबार में आईटी, फार्मा, एफएमसीजी, मीडिया, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, ऑयल एंड गैस और हेल्थकेयर शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। बैंकिंग, ऑटो, एनर्जी और मेटल शेयर नुकसान के साथ बंद हुए। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से छह लाभ में और 24 नुकसान के साथ बंद हुए।
किन शेयरों में गिरावट?

आज के कारोबार में टेक महिंद्रा 7.43 फीसदी, डिवीज लैब 4.49 फीसदी, एलटीआई माइंडट्री 3.31 फीसदी, बजाज ऑटो 2.74 फीसदी, बीपीसीएल 1 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। बजाज फाइनैंस 7.73 फीसदी, बजाज फिनसर्व 3.52 फीसदी और नेस्ले 3.12 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए।
निवेशकों की संपत्ति 13,000 करोड़ रुपये बढ़ी
सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट के बावजूद मिडकैप और स्मॉल कैप शेयरों में खरीदारी से मार्केट कैप रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। बीएसई पर कंपनी का बाजार पूंजीकरण 404.22 लाख करोड़ रुपये पर बंद हुआ, जो पिछले कारोबारी सत्र में 404.09 लाख करोड़ रुपये था। आज के सत्र में निवेशकों की दौलत में 13,000 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।
बंबई शेयर बाजार (बीएसई) पर आज बढ़त के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या में तेजी रही। आज एक्सचेंज पर कुल 3,913 शेयरों का कारोबार हुआ। इनमें से 2,011 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। कुल 1,773 शेयरों में गिरावट रही।
कुल 129 शेयर बिना किसी हलचल के बंद हुए। इसके अलावा आज के कारोबार के दौरान 252 शेयर अपने 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। सोलह शेयरों ने 52 सप्ताह के निचले स्तर को छुआ।

Related posts

‘आदिपुरुष’ के लिए मनोज मुंतशिर ने मांगी जोड़कर माफी.. पर मंजूर नहीं लोगों को माफ़ी में इतनी देरी..!

Clearnews

‘अटरली-बटरली अमूल गर्ल ‘ के जन्मदाता सिल्वेस्टर दाकुन्हा ने दुनिया को कहा अलविदा, एड इंडस्ट्री में शोक की लहर

Clearnews

अमृत काल की राह में मौजूद कई चुनौतियां, मगर इरादे ठोस: आर्थिक सर्वेक्षण की अहम बातें

Clearnews