राजनीति

“प्रधानमंत्री बनकर लौट रही हैं शेख हसीना”: अवामी लीग नेता ने भारत का आभार जताया, कहा – ‘बांग्लादेश के युवाओं से हुई गलती’

ढाका। एक वरिष्ठ अवामी लीग नेता ने दावा किया कि शेख हसीना जल्द ही बांग्लादेश की प्रधानमंत्री के रूप में वापस लौटेंगी। हसीना की करीबी माने जाने वाले रबी आलम ने भारत का भी आभार जताया, जिन्होंने निष्कासित प्रधानमंत्री को सुरक्षित आश्रय प्रदान किया।
उन्होंने कहा, “शेख हसीना प्रधानमंत्री बनकर लौट रही हैं। युवा पीढ़ी से एक गलती हुई है, लेकिन यह उनकी गलती नहीं है, उन्हें गुमराह किया गया है…”
बीते वर्ष जिस छात्र आंदोलन ने शेख हसीना सरकार को गिराया, उसे ‘आतंकी विद्रोह’ करार देते हुए रबी आलम ने कहा, “बांग्लादेश पर हमला हुआ है और इसे अंतरराष्ट्रीय समुदाय द्वारा गंभीरता से लिया जाना चाहिए। राजनीतिक आंदोलन ठीक है, लेकिन बांग्लादेश में जो कुछ हो रहा है वह केवल राजनीतिक नहीं है — यह एक आतंकी विद्रोह है…”
उन्होंने आगे कहा, “हमारे कई नेता फिलहाल भारत में शरण लिए हुए हैं, और हम इसके लिए भारत सरकार के बहुत आभारी हैं। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने हमारी प्रधानमंत्री शेख हसीना के लिए सुरक्षित यात्रा का मार्ग सुनिश्चित किया। हम भारत की जनता का भी आभार मानते हैं…”
शेख हसीना को पिछले वर्ष देश छोड़ना पड़ा था, जब बांग्लादेश में सिविल सेवा भर्ती नियमों को लेकर सरकार के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन भड़क उठे थे।
उनकी सरकार के पतन के बाद, मोहम्मद यूनुस को अंतरिम सरकार का प्रमुख बनाया गया, जिन्होंने शेख हसीना के प्रत्यर्पण के लिए भारत से औपचारिक अनुरोध किया है। यूनुस ने हाल ही में दावा किया था कि भारत की ओर से इस पर “कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया” नहीं मिली है। उन्होंने यह भी कहा कि हसीना पर मानवता के खिलाफ अपराधों में मुकदमे लंबित हैं।
रबी आलम ने यूनुस से इस्तीफा देने की अपील करते हुए कहा, “हम बांग्लादेश के सलाहकार (यूनुस) से कहना चाहते हैं कि वे इस्तीफा दें और वहीं लौट जाएं जहां से वे आए थे… शेख हसीना प्रधानमंत्री बनकर लौट रही हैं। युवा पीढ़ी से गलती हुई है, लेकिन उन्हें गुमराह किया गया है…”
शेख हसीना पर यह आरोप भी लगे हैं कि उन्होंने सुरक्षा बलों और पुलिस का दुरुपयोग करके सैकड़ों कार्यकर्ताओं को अगवा कराया, उन्हें प्रताड़ित किया और उनकी हत्या करवाई। हालांकि, हसीना इन आरोपों को खारिज करती हैं और दावा करती हैं कि यह उनके खिलाफ राजनीतिक प्रतिशोध है।

Related posts

भाजपा कार्यालय पर प्रदर्शन कांग्रेस की बौखलाहट – लक्ष्मीकांत भारद्वाज

admin

वन नेशन वन इलेक्शन पर पैनल के सामने पेश होंगे पूर्व CJI यूयू ललित

Clearnews

जो बिडेन ने अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ से खुद बाहर किया, भारतवंशी कमला हैरिस होंगी डेमोक्रेटिक पार्टी की नयी प्रत्याशी

Clearnews