आधुनिक युग सूचना युग है और चूंकि सेबी ने पारदर्शिता अनिवार्य की है इसलिए हम एक कंपनी के बारे में कई स्रोतों से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इनमें से कुछ जानकारी आपको सही निवेश करने में सहायक हो सकती है । बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज सरीखे स्टॉक एक्सचेंजो की वेबसाइट से किसी भी कंपनी के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है। जानकारी में कई वर्षों की बैलेंस शीट से लेकर किसी भी विषय में जानकारी शामिल है, जिसे कंपनी को स्टॉक एक्सचेंज को रिपोर्ट करना होता है। इनसे आप उन सब मापदंडो को आंक सकते हैं जो किसी कंपनी के बारे में निवेश से पहले सही दिशा निर्देश दे सकते हैं । इसमें शेयर ट्रेडिंग ब्लॉक डील आदि की संख्या के बारे में भी जानकारी प्राप्त हो सकती हैं जो आपको किसी स्टॉक के बारे यह जानकारी देती है कि किस स्टॉक को खरीदना और बेचना आसान है , क्योंकि शेयरों को ग्रुप ए, बी इत्यादि में विभाजित किया जाता है, व आमतौर पर समूह ए शेयर खरीदना और बेचना आसान होता है और इसमें बेहतर कॉर्पोरेट गवर्नेंस भी ज्यादातर देखने को मिलती है ।
जानकारी का दूसरा महत्वपूर्ण स्रोत कंपनी की वेबसाइट है। आप इसके द्वारा कम्पनी के विभिन्न उत्पादों के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। कंपनी की संपूर्ण जानकारी जैसे कि महत्वपूर्ण ग्राहक, प्रबंध निदेशक और अन्य अधिकारियों के बारे में जानना आपको एक दिशा देने मैं सहायक हो सकता हैं । विभिन्न संस्थानों और व्यक्तियों द्वारा शोध की रिपोर्ट्स भी आपको किसी विशेष शेयर को खरीदने में सहायक हो सकती हैं । किसी एक तरह की कंपनियों का विश्लेषण करने पर आप ठीक तरह से समझ जायेंगे की इस समूह में सबसे अच्छा काम कौन सी कंपनी कर रही है, व अपने धंधे को किस मुकाम पर पंहुचा सकती है ।
कंपनी की वार्षिक आम बैठक भी निवेशकों की लिए मार्ग दर्शन का काम कर सकती है । इस बैठक में कंपनी के प्रबंध निदेशक कंपनी के प्रदर्शन को विस्तार से बताते हैं कि कंपनी का गत वर्ष कैसा बीता व इस वर्ष किन चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। इसमें विस्तार और भविष्य की चुनौतियों का सामना करने की योजनाओं का विवरण भी दिया जाता है जो कि किसी कंपनी में निवेश के लिए आवश्यक सूचना प्रदान करता है । कंपनी की वार्षिक रिपोर्ट भी निवेश के लिए एक अहम् दस्तावेज़ है जो कि वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।
राजीव पंत पिछले 40 सालों से शेयर बाज़ार में निवेशक हैं और मुंबई में रहते हैं । आप के विचार हम पाठको के लिए साझा करेंगे । पर बाज़ार में पैसा लगाने की जिम्मेदारी पूर्णतया पाठकों की होगी । क्लियर न्यूज़ इस की कोई भी जिम्मेदारी नहीं लेता है।