जयपुर

शिक्षण संस्थान (Educational Institutions) खोलने के संबंध में गृह विभाग (Home Department) जल्द जारी करेगा दिशा-निर्देश (Guidelines)

राजस्थान में उच्च शिक्षा के पाठ्यक्रमों के लिए इस समय अंतिम वर्ष की परीक्षाएं चल रही हैं। इसके अलावा विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों ऑनलाइन प्रवेश की प्रक्रिया भी संचालित की जा रही है। शिक्षण संस्थान (Educational Institutions) खोलने के बारे में निकट भविष्य में गृह विभाग ( Home Department) द्वारा विस्तृत दिशा-निर्देश (Guidelines) जल्द ही जारी किये जाएंगे। यह बात राज्य में शिक्षण संस्थाओं को खोलने की तिथि और मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) निर्धारित करने के संबंध में मुख्यमंत्री द्वारा गठित मंत्री समूह की मंगलवार, 10 अगस्त को शासन सचिवालय में बैठक में तय की गई।

राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री भंवरसिंह भाटी, तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने भाग लिया एवं  कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने दूरभाष द्वारा अपने विचार व्यक्त किए। इस बैठक में राज्य में शिक्षण संस्थाओं को खोलने के संबंध में विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। कमेटी द्वारा अपना प्रतिवेदन मुख्यमंत्री को प्रस्तुत किया जाएगा।

बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव शिक्षा पवन कुमार गोयल, प्रमुख शासन सचिव गृह अभय कुमार, प्रमुख शासन सचिव वित्त अखिल अरोड़ा, गृह सचिव वी. सरवन, शासन सचिव उच्च शिक्षा एनएल मीणा सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related posts

भारतीय जनता पार्टी ने दिया पीतलिया को धोखाः डोटासरा

admin

जयपुर शहर के परकोटा क्षेत्र में बदली जाएंगी पुरानी पाइप लाइनें

admin

कोरोना वॉरियर (Corona warier) की मृत्यु का मुआवजा दिलाने के लिए मांगी रिश्वत, सीएमएचओ जयपुर (प्रथम) का कनिष्ठ लिपिक 4 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार (Red handed arrested)

admin