जयपुर। राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) ने मंगलवार, 22 दिसम्बर को अगले महीने आयोजित होने वाली सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में भाग लेने वाली राजस्थान टीम के चयन के लिए 34 संभावितों की घोषणा की। इनका शिविर बुधवार, 23 दिसम्बर से बोर्ड ऑफ क्रिकेट कंट्रोल इन इंडिया (बीसीसीआई) की गाइडलाइन के अनुसार बायो बबल सुरक्षा को ध्यान में रखते आरसीए एकेडमी में ही आयोजित किया जाएगा।
शुभम शर्मा और आदित्य गढ़वाल यो-यो टेस्ट में विफल रहे थे किंतु पिछले सत्र में अच्छे प्रदर्शन के कारण इन दोनों को 34 संभावित खिलाड़ियों में शामिल किया गया है। इन्हें यो-यो टेस्ट को पास के लिए एक और मौका दिया गया।
शिविर के दौरान 24 और 25 दिसंबर को दो मैच खेले जाएंगे
आरसीए सचिव महेंद्र शर्मा ने बताया कि आरसीए अकादमी में 27 खिलाड़ियों का कोविड टेस्ट मंगलवार, 22 दिसम्बर को किया गया। उन्होंने बताया कि आरसीए ने खिलाडियों व स्पोर्ट स्टाफ की करोना से बचाव के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं। सुरक्षा के सभी मानकों के अनुसार शिविर से पहले खिलाडियों, स्पोर्ट स्टाफ की कोविड जांच, अकादमी के सभी कमरों, लाउंज, गैलरी सहित अन्य स्थानों को सेनेटाईज करने, सभी को बायो बबल व्यवस्था में रखने आदि के उपाय किये गए हैं। शिविर के दौरान किसी को भी खिलाडियों, स्पोर्ट स्टाफ से मिलने व शिविर स्थल पर किसी को भी जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
संभावित खिलाड़ी व स्पोर्ट स्टाफ
मानेंद्र सिंह, यश कोठारी, महिपाल लोमरोर, अरिजीत गुप्ता, राजेश बिश्नोई (सीनियर), अशोक मेनारिया, सीपी सिंह, अनिकेत चौधरी, कमलेश नागरकोटी, दीपक चाहर, तनवीर उल्हाक, रवि बिश्नोई, अंकित लांबा, रजत चौधरी, आकाश सिंह, भरत शर्मा, मोहित जैन, अभिमन्यु माथुर, अजयराज सिंह, दिव्य प्रताप सिंह, अराफात खान, सलमान खान, शिव चौहान, आदित्य सिंह राठौर, अज़ीम अख्तर, धनराज सिह, ऋतुराज सिंह, राहुल चाहर, खलील अहमद, दीपक करवासरा, वीरेंद्र सिंह गुर्जर, सनलीक जैन, शुभम शर्मा, आदित्य गढ़वाल।
सपोर्ट स्टाफ : निखिल डोरू, मुख्य कोच : दिशांत याग्निक, सहायक कोच : पुनीत यादव : सहायक कोच फिजियो : रवींद्र कुमार, ट्रेनर : योगेश मुर्दिया, वीडियो विश्लेषक : प्रतीक छाबड़ा, मैनेजर : शैलेंद्र कौशिक।
बीसीसीआई की बैठक में भाग लेगें अमीन पठान
राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अमीन पठान को अहमदाबाद में 24 दिसम्बर को होने वाली बीसीसीआई की वार्षिक आमसभा के लिए आरसीए के प्रतिनिधि के रूप में नामित किया गया है।
आरसीए के अध्यक्ष वैभव गहलोत कुछ दिनों से शहर में नहीं है और सचिव महेंद्र शर्मा कोविड -19 से पीड़ित हैं इसलिए कार्यकारिणी ने पठान को आरसीए की बैठक में भाग लेने के लिए नामित किया। बैठक में भाग लेने के लिए पठान मंगलवार, 22 दिसम्बर को देर शाम ही अहमदाबाद पहुंच गए हैं।