जयपुर

सीवरेज टैंकर भरकर जेडीए पहुंचे विधायक लाहोटी, किया हंगामा

गंदे पानी की समस्या दूर हो, नहीं तो जेडीए में छोड़ेंगे गंदा पानी

जयपुर। सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में सड़कों पर गंदे पानी की समस्या को लेकर विधायक अशोक लाहोटी ने शुक्रवार को जेडीए पर प्रदर्शन किया। लाहोटी रामपुर रोड क्षेत्र मंगलम आनंदा व आसपास की कॉलोनियों के स्थानीय निवासियों के साथ सीवरेज के टैंकर में गंदा पानी भरकर जेडीए का घेराव करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने जेडीसी रवि जैन से चर्चा की और उन्हें अल्टीमेटम दिया कि यदि 15 दिन में समस्या का समाधान नहीं हुआ तो कॉलोनियों का गंदा पानी टैंकरों में भरकर जेडीए में छोड़ा जाएगा।

लाहोटी ने बताया कि रामपुरा रोड मंगलम आनंदा वार्ड 91, 88 ,83 ,92, 96 की सैकड़ों कॉलोनियों में लाखों लोग प्रशासन की अनदेखी से नरकीय जीवन जीने को मजबूर है। रामपुरा फाटक सहित पूरे क्षेत्र में घुटनों घुटनों तक बरसात में सीवरेज का पानी भरा हुआ है जिस की निकासी पर कोई ध्यान जेडीए व सरकार का नहीं है। लोग पैदल चल नहीं पा रहे हैं बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं ।

लाहोटी ने बताया कि 3 वर्षों से लगातार विधानसभा में भी कई बार इस मुद्दे को पुरजोर तरीके से उठाया गया, जेडीए के आला अधिकारियों को मौके पर दौरा भी कराया गया, ज्ञापन भी दिए लेकिन आज तक जेडीए द्वारा इसका सर्वे भी नही किया गया, पूरे क्षेत्र में ना नालिया है, न सीवरेज है, ना सड़के हैं ।

रामपुरा फाटक से मंगलम आनन्दा रोड होते हुए डिग्गी रोड तक अति महत्त्वपूर्ण 200 फिट सेक्टर रोड़ प्रस्तावित है, इसी रोड के साथ-साथ क्षेत्र के पानी निकासी के नाले का निर्माण होना है परंतु जेडीए ने आज तक इसका सर्वे व एकवायर का काम भी पूरा नहीं किया है, जिससे सडकों पर घुटनों-घुटनों तक पानी भर जाता है। कई घंटो तक यातायात जाम लगा रहता है और आमजन को कई किलोमीटर का चक्कर लगाकर आना-जाना पडता है।

लाहोटी ने प्रतिनिधिमंडल के साथ आयुक्त रवि जैन वे उच्च अधिकारियों के साथ लंबी वार्ता कर ज्ञापन देकर बताया कि सांगानेर की जनता को तुरन्त राहत प्रदान की जाए , सभी कॉलोनियों की पानी निकासी का पुख्ता प्लान बनाकर भेजे व चर्चा करे, अन्यथा आने वाले दिनों सैकड़ों सीवरेज के टैंकर लाकर जेडीए में खाली किए जाएंगे वह बड़ा उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। जिससे एसी में बैठे हुए अधिकारियों को जनता का दर्द समझ में आए। लाहोटी ने जेडीए आयुक्त रवि जैन को रामपुरा फटका क्षेत्र के पानी निकासी के लिए अपने विधायक कोष से 50 लाख का पत्र मौके पर ही सौंपकर कहा कि इस समस्या से आमजन को जल्द से जल्द निजात दिलाएं।

Related posts

राजस्थान सरकार जयपुर में हेरिटेज सिटी के निर्माण की ओर बढ़ा रही कदम, परकोटा शहर की प्रतिकृति तैयार करने पर होगी पुरातत्व नियमों की अवहेलना

admin

पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव : मतगणना (Counting of votes ) शुरू, पहले 446 पंचायत समिति (Panchayat Samiti) सदस्यों और फिर 51 जिला परिषद सदस्यों के लिए होगी मतगणना

admin

राजस्थान में प्राइवेट बसों (private buses) का चक्कों (wheels)के लगा ब्रेक, बस संचालकों (bus operators) ने परिवहन कार्यालय (transport office) के बाहर दिया धरना

admin