जयपुरराजनीति

दो चरणों में होंगे छहों नगर निगमों के चुनाव, 14 अक्टूबर को लोक सूचना

जयपुर। राजस्थान राज्य निर्वाचन आयोग ने जयपुर, कोटा और जोधपुर के नगर निगमों के चुनाव की घोषणा कर दी है। चुनाव दो चरणों में होंगे। पहले चरण में जयपुर हैरिटेज, जोधपुर उत्तर और कोटा उत्तर निगमों के चुनाव होंगे जिनके लिए 29 अक्टूबर को मतदान होगा। दूसरे चरण में जयपुर ग्रेटर, जोधपुर दक्षिण और कोटा दक्षिण के लिए 1 नवंबर को मतदान होगा। वोटों की मतगणना 3 नवंबर को सुबह 9:00 बजे से होगी।

महापौर के लिए मतदान 11 नवंबर को

महापौर का चुनाव 10 और उप महापौर के लिए 11 नवंबर को मतदान होगा। राज्य के सभी छहों नगर निगम 560 वार्डों के लिए 3597873 मतदाता अपना मत देंगे। कोविड महामारी के कारण मतदान केंद्रों पर मतदान केंद्रों  की संख्या 850 रखी गई है। इसके लिए मतदान केंद्रों की संख्या में 85 फीसदी इजाफा किया गया है। मतदान के लिए 7500 ईवीएम का इस्तेमाल किया जाएगा।

यह रहेगा चुनाव कार्यक्रम

राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार लोक सूचना जारी करने की तिथि 14 अक्टूबर रखी गई है। नामांकन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 19 अक्टूबर दोपहर 3:00 बजे तक रहेगी। नामांकन पत्रों की संवीक्षा 20 अक्टूबर सुबह दस बजे से होगी।  प्रत्याशी 22 अक्टूबर दोपहर तीन बजे तक नाम वापस ले सकेंगे। चुनाव चिन्ह आवंटन 23 अक्टूबर को होगा। मतदान का पहला चरण 29 अक्टूबर और दूसरा चरण का 1 नवम्बर को सुबह 7:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगा।

Related posts

पर्यटकों के लिए फिर खुलेगा सिटी पैलेसे म्यूजियम

admin

जयपुर (Jaipur) में नहीं रुक रही सोने (Gold) की तस्करी(Smuggling), एयरपोर्ट (airport) पर 200 ग्राम के सोने के दो बिस्किट (Gold Biscuits)पकड़े

admin

नहीं हो सकती राजस्थान भाजपा में बगावत, कोशिश की तो खुल जाएंगी कईयों की फाइलें

Clearnews