कोरोनाजयपुरस्वास्थ्य

एसएमएस अस्पताल में होगी प्लाज्मा बैंक की स्थापना

जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि कोविड-19 से ज्यादा बेहतर तरीके से लड़ने के लिए प्रदेश के सवाई मानसिंह अस्पताल में प्लाज्मा बैंक स्थापना करने की शुरूआत की जा रही है।

शर्मा ने शुक्रवार को प्लाज्मा बैंक का पोस्टर जारी करते हुए कोरोना विजेताओं से ज्यादा से ज्यादा प्लाज्मा दान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में राजस्थान सरकार आमजन के स्वास्थ्य को लेकर अति संवेदनशील है।

इसके लिए राज्य सरकार द्वारा कोरोना रिकवरी रेट को बढ़ाने और मृत्युदर को कम करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि एसएमएस अस्पताल में प्लाज्मा थैरेपी के अप्रत्याशित परिणाम देखते हुए सरकार द्वारा राजस्थान के प्रथम प्लाज्मा बैंक की स्थापना की जा रही है।

इसलिए सभी कोरोना विजेताओं से अपील है कि वे अपना प्लाज्मा दान करें, जिससे गंभीर एवं अत्यंत गंभीर मरीजों का जीवन बचाया जा सके और प्रदेश की कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई को सफल बनाया जा सके। उन्होंने स्लोगन दिया कि प्लाज्मा देने से नहीं होती कमजोरी, कोरोना मरीजों के लिए ये है बहुत जरूरी।

Related posts

26 फरवरी को जयपुर रेल मंडल को मिलेंगी बड़ी सौगात, पीएम मोदी करेंगे शिलान्यास

Clearnews

कनिष्ठ सहायक भर्ती में 603 अतिरिक्त पदों के सृजन को मंजूरी

admin

बजट से हर वर्ग को दी राहत:गहलोत

admin