कोरोनाजयपुरस्वास्थ्य

एसएमएस अस्पताल में होगी प्लाज्मा बैंक की स्थापना

जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि कोविड-19 से ज्यादा बेहतर तरीके से लड़ने के लिए प्रदेश के सवाई मानसिंह अस्पताल में प्लाज्मा बैंक स्थापना करने की शुरूआत की जा रही है।

शर्मा ने शुक्रवार को प्लाज्मा बैंक का पोस्टर जारी करते हुए कोरोना विजेताओं से ज्यादा से ज्यादा प्लाज्मा दान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में राजस्थान सरकार आमजन के स्वास्थ्य को लेकर अति संवेदनशील है।

इसके लिए राज्य सरकार द्वारा कोरोना रिकवरी रेट को बढ़ाने और मृत्युदर को कम करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि एसएमएस अस्पताल में प्लाज्मा थैरेपी के अप्रत्याशित परिणाम देखते हुए सरकार द्वारा राजस्थान के प्रथम प्लाज्मा बैंक की स्थापना की जा रही है।

इसलिए सभी कोरोना विजेताओं से अपील है कि वे अपना प्लाज्मा दान करें, जिससे गंभीर एवं अत्यंत गंभीर मरीजों का जीवन बचाया जा सके और प्रदेश की कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई को सफल बनाया जा सके। उन्होंने स्लोगन दिया कि प्लाज्मा देने से नहीं होती कमजोरी, कोरोना मरीजों के लिए ये है बहुत जरूरी।

Related posts

राजस्थान के बांसवाड़ा-नाथद्वारा, राजसमंद, बाड़मेर और उदयपुर बेल्ट में खनिज खोज के लिए होगा व्यापक एक्सप्लोरेशन

admin

परसा कोल ब्लॉक (Parsa Coal Block) को केन्द्रीय पर्यावरण मंत्रालय (environment ministry) से क्लियरेंस, प्रदेश के तापीय विद्युत गृहों (Thermal Power stations) को मिलेगा अतिरिक्त कोयला

admin

मेधावी विद्यार्थियों (meritorious students) के लिए मुख्यमंत्री की बड़ी सौगात, ‘मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना’ (Chief Minister Anuprati Coaching Scheme) प्रारम्भ, पैसे के अभाव में प्रतिभाएं नहीं होंगी वंचित

admin