क्राइम न्यूज़जयपुर

तस्करी कर लायी जा रही 2 करोड़ की अफीम जब्त और 5 गिरफ्तार

सीआईडी अपराध शाखा की टीम ने देवगढ़ थाना, जिला राजसमंद की पुलिस के साथ मिलकर एक लग्जरी कार के इंजन के पास डैशबोर्ड के बॉक्स और रेडियेटर के पास छिपाकर लायी जा रही 20 किलो अफीम बरामद की है। इस तस्करी में शामिल पांच लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है।

डैशबोर्ड के बॉक्स में छिपा कर ला रहे थे अफीम

जयपुर में पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक (अपराध) रविप्रकाश ने बताया कि अफीम जिस कार से लायी जा रही थी, उसमें बैठे तीन लोगों को कार सहित और इस कार को एस्कोर्ट कर पाली ले जा रही एक और कार को दो अन्य लोगों सहित गिरफ्तार किया गया है। कुल मिलाकर अफीम की तस्करी में शामिल पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।इस कार्रवाई के दौरान जब्त की जा रही अफीम की अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 2 दो करोड़ आंकी गई है।

Related posts

भारत बंद के दौरान भाजपा प्रदेश कार्यालय जयपुर के बाहर हंगामा, एनएसयूआई-भाजयुमो कार्यकर्ता भिड़े, लाठीभाटा जंग

admin

सीमा (Border) के पास पकड़े गए दो संदिग्ध तस्कर (smugglers), बीएसएफ (BSF), पुलिस (police) और गांव के लोगों ने 25 KM के एरिया में चलाया सर्च अभियान (search operation)

admin

Jaipur: आरपीए में आयोजित हुई सांस्कृतिक संध्या, लोक कलाकारों ने रंगारंग प्रस्तुतियों से बांधा समां

Clearnews