क्राइम न्यूज़जयपुर

तस्करी कर लायी जा रही 2 करोड़ की अफीम जब्त और 5 गिरफ्तार

सीआईडी अपराध शाखा की टीम ने देवगढ़ थाना, जिला राजसमंद की पुलिस के साथ मिलकर एक लग्जरी कार के इंजन के पास डैशबोर्ड के बॉक्स और रेडियेटर के पास छिपाकर लायी जा रही 20 किलो अफीम बरामद की है। इस तस्करी में शामिल पांच लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है।

डैशबोर्ड के बॉक्स में छिपा कर ला रहे थे अफीम

जयपुर में पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक (अपराध) रविप्रकाश ने बताया कि अफीम जिस कार से लायी जा रही थी, उसमें बैठे तीन लोगों को कार सहित और इस कार को एस्कोर्ट कर पाली ले जा रही एक और कार को दो अन्य लोगों सहित गिरफ्तार किया गया है। कुल मिलाकर अफीम की तस्करी में शामिल पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।इस कार्रवाई के दौरान जब्त की जा रही अफीम की अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 2 दो करोड़ आंकी गई है।

Related posts

जरूरतमंद परिवारों का दोबारा शुरू हुआ सर्वे

admin

कुन्नूर हादसे (Coonoor accident) में शहीद स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह राव (Sqn leader Kuldeep Singh Rao) के परिवार को एक करोड रुपए (one crore rupees) की सहायता (assistance) राशि की घोषणा (Announcement)

admin

अस्थाई बेरोजगारों को सरकार देगी नि:शुल्क राशन

admin