जयपुरताज़ा समाचार

अंतरराष्ट्रीय विशेष योग्यजन दिवस पर सामाजिक न्याय (Social Justice) एवं अधिकारिता मंत्री (Empowerment Minister) ने 10 दिव्यांगजन (Divyangjan) को किया स्कूटी (scooty) वितरण

सामाजिक न्याय (Social Justice) एवं अधिकारिता मंत्री (Empowerment Minister) टीकाराम जूली ने शुक्रवार, 3 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय विशेष योग्यजन दिवस पर स्कूटी वितरण से संबंधित बजट घोषणा को क्रियान्वित करते हुए 10 दिव्यांगजन (Divyangjan) को शासन सचिवालय परिसर में स्कूटी वितरित की। जूली ने इस अवसर पर शासन सचिवालय के कॉन्फ्रेन्स हॉल में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में ऎसी प्रतिभाओं को सम्मानित किया जिन्होंने इस क्षेत्र में समाज सेवा की है अथवा स्वयं दिव्यांग होते हुए भी अपनी विशिष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

शिविरों में कोई न छूटे

इस अवसर पर जूली ने अधिकारियों से कहा कि प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान में सभी का यह प्रयास रहना चाहिए कि जिस क्षेत्र में शिविर लग रहा है, वहां कोई भी विशेष योग्यजन प्रमाण पत्र बनवाने अथवा सरकारी योजना का लाभ लेने से वंचित न रह जाए। जूली ने स्वयं के बचपन में पोलियो प्रभावित होने के बावजूद आगे बढ़ने का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए कहा कि शारीरिक कमी को कभी भी जीवन की बाधा नहीं बनने देना चाहिए।

पुस्तक विमोचनव प्रतिभाओं को सम्मान

जूली ने विशेष योग्यजन आयुक्तालय द्वारा तैयार पुस्तिका का विमोचन किया जिसमें विशेष योग्यजन संबंधी योजनाओं का विवरण दिया गया है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कमला रावत, लोकेन्द्र सिंह, छवि शर्मा, कीर्ति जांगिड, नेहा राना, तरूण कुमार, सुनीता धोबी और सुनीता छाबडा को सम्मानित किया। इस दौरान जिला स्तर पर भी प्रतिभाओं को जन प्रतिनिधियों और अधिकारियों की उपस्थिति के बीच सम्मानित किया गया।

वर्चुअल माध्यम से संवाद

जूली ने इस अवसर पर वर्चुअल माध्यम से जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में हनुमानगढ़ के दिव्यांग खिलाड़ी जगसीर और बाड़मेर से अजय कुमार से संवाद किया और उनके सुझाव जाने। दोनों को जिला स्तर पर उसी दौरान सम्मानित किया गया । जूली ने कोटा के जिलाधिकारी ओपी तोषनीवाल और अजमेर के जिलाधिकारी प्रफुल्ल चौबीसा द्वारा दिव्यांगजन के क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए बधाई दी और उनके अनुभव सुने। ज्ञातव्य है कि शासन सचिव डॉ. समित शर्मा ने इस क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए क्रमशः सीकर, जोधपुर, कोटा, जैसलमेर, बाडमेर और अजमेर के जिला अधिकारियों को ऑनलाइन प्रशस्ति पत्र दिए।

Related posts

Rajasthan: महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 4008, हॉस्पिटल केयर टेकर के 32 एवं अनुकम्पा नियुक्ति के 48 पदों पर पदस्थापन आदेश जारी

Clearnews

लोकसभा चुनाव 2024ः अधिसूचना से पहले भजन लाल सरकार की जनता को देगी सौगातें

Clearnews

जयपुरः सीएम भजनलाल के निर्वाचन क्षेत्र में चला बुलडोजर..! 70 मकान-दुकानें ध्वस्त

Clearnews