क्राइम न्यूज़लखनऊ

प्रयागराज में वंदे भारत के ट्रैक पर रखा सिलेंडर: टेप बांधकर मुर्गा चिपकाया…अरेस्ट हुआ यू ट्यूबर

वह सोशल मीडिया पर व्यूज पाने के लिए ट्रेन के आगे स्टेबलाइजर, कूलर, साइकिल, स्टोव रखकर वीडियो बनाता था। एक युवक ने एक्स पर रेलवे और पुलिस अफसरों को टैग किया।

यूपी के प्रयागराज में वंदे भारत ट्रेन के ट्रैक पर एक युवक ने सिलेंडर, साइकिल और पत्थर रख दिए। उसने ऐसा रील्स बनाने के लिए किया। ट्रेन जब ट्रैक से गुजरी तो पत्थर दूर जा गिरा। पुलिस का मानना है कि ट्रैक पर रखी चीजों से ट्रेन पटरी से उतर सकती थी। शुक्रवार शाम को पुलिस ने आरोपी युवक को अरेस्ट कर लिया। उसका कहना है- यू-ट्यूब पर दोस्तों के उकसाने और लाइक्स के चक्कर में वीडियो बना रहा था। हालांकि, पुलिस ट्रेन पलटाने की साजिश के एंगल पर भी जांच कर रही है। आरोपी के वीडियो भी सामने आए हैं। इसमें वह ट्रैक पर टेप से मुर्गा चिपकाता, सिलेंडर रखता और पत्थर बिछाता नजर आ रहा है।
10वीं पास है आरोपी युवक
आरोपी की पहचान 22 साल के गुलजार के रूप में हुई। वह नवाबगंज का रहने वाला है। उसने 10वीं तक पढ़ाई की है। रेलवे पुलिस ने बताया- उसका यूट्यूब पर गुलजार इंडियन हैकर के नाम से चैनल है। उसके 2 लाख 36 हजार फॉलोअर हैं।
वह सोशल मीडिया पर व्यूज पाने के लिए ट्रेन के आगे स्टेपलाइजर, कूलर, साइकिल, स्टोव रखकर वीडियो बनाता था। एक युवक ने एक्स पर रेलवे और पुलिस अफसरों को टैग किया। मामले की जांच की गई तो पता चला युवक नवाबगंज का रहने वाला। इसके बाद थाने की पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की। कुछ घंटे रेकी के बाद घर से युवक को अरेस्ट कर लिया।
युवक से साजिश के एंगल पर पूछताछ जारी
आरपीएफ ने धारा 145/147, रेलवे एक्ट 153 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। उससे लंबी पूछताछ की जा रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि वह किसी के इशारों पर तो इस तरह की हरकतें नहीं कर रहा था। इसके पीछे सिर्फ रील बनाना या फिर कुछ और साजिश है।

Related posts

जयपुर में गायों को तेजाब डालकर जलाया: पूर्व सीएम की बहू ने केस दर्ज करवाया

Clearnews

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आप विधायक अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तार किया

Clearnews

महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकत का आरोपी जेल भेजते समय पुलिसकर्मी को धक्का देकर हुआ फरार, कुछ ही समय में दोबारा पकड़ा गया

Clearnews