खेलजयपुर

जल्द मिलेगा खिलाड़ियों को नौकरी का तोहफा: चांदना

जयपुर। राजस्थान के खिलाड़ियों का अपने ही राज्य में राजकीय सेवा में नियुक्ति का सपना अब जल्दी ही साकार होने जा रहा है। ए व बी श्रेणी के 30 खिलाड़ियों को जल्दी ही सरकारी नौकरी का तोहफा मिलेगा। एशियाड पदक विजेता तीरंदाज रजत चौहान, शालिनी पाठक और राजूलाल (दोनों कबडडी), एशियाड मेडलिस्ट शूटर ओमप्रकाश, घुड़सवार जितेन्द्र सिंह और रोवर ओमप्रकाश जहां आउट ऑफ टर्म पॉलिसी के तहत ए केटेगरी में पुलिस उप अधीक्षक (डीवाईएसपी) के पद पर नियुक्त होगें, वही पैरा खिलाड़ी सुंदर गूर्जर, पैरा एथलीट संदीप मान और पैरा पैडलर कृष्णा नागर को दिवाली पर राजस्थान वन सेवा, राजस्थान जेल और एक्साइज सेवा में नौकरी का तौहफा मिलेगा। पैरा खिलाडियों को सरकार ने बी श्रैणी की सेवाओं में शुमार किया है।

यह घोषणा खेलमंत्री अशोक चांदना ने सवाई मानसिंह स्टेडियम के मीटिग हॉल में आयोजित खेल परिषद् के अधिकारियों की मासिक रिव्यू बैठक में की। उन्होंने कहा कि मुझे यह बताते हुए काफी हर्ष की अनुभूति हो रही है कि अपने खिलाड़ियों से जो वादा किया था, उसे अमलीजामा पहनाते हुए हम जल्दी ही 30 खिलाड़ियों को नौकरी से नवाजेंगे। खिलाड़ियों को नौकरी देने के वादे को पूरा करने की जानकारी देते हुए खेलमंत्री ने कहा कि हमने आउट ऑफ टर्न पॉलिसी के अतंर्गत 30 खिलाड़ियों की एक सूची बनाकर मुख्य सचिव को उनकी अध्यक्षता में गठित कमेटी की बैठक आयोजित करने के लिए लिखा गया है। इन खिलाड़ियों को दो श्रेणीयों ए और बी में राजकीय सेवा में नौकरी दी जायेगी। श्रेणी ए मेें डी एसपी सहित आठ अलग-अलग पोस्ट है। वहीं श्रेणी बी में पुलिस सब इस्पेक्टर सहित 14 अलग-अलग पोस्ट है।

सी श्रेणी के आवेदकों की स्क्रूटनी की जा रही है। बैठक से पूर्व उन्होंने राष्ट्रीय खेलों की तर्ज पर पहली बार आयोजित किये गये स्टेट गेम्स 2020 की स्मारिका का भी विमोचन किया। चांदना ने बैठक में राजस्थान में चल रहे विभिन्न स्टेडियमों व अन्य खेल मैदानों के निर्माण कार्यो की समीक्षा की और आर.एस.आर.डी.सी. के इंजीनियरों और अधिकारियों से विभिन्न खेल प्रोजेक्टों के बारे में जानकारी हासिल की। जयपुर में विभिन्न खेल मैदानों पर विभिन्न खेलों के निर्माण कार्यो के बारे में भी अधिकारियों से फीडबैक लिया।

Related posts

7वां राष्ट्रीय हाथकरघा दिवसः विशेष अवसर पर हाथकरघा वस्त्रों (handloom clothes) की भव्य सेल, 25 प्रतिशत की मिलेगी विशेष छूट (special discount)

admin

ऑपरेशन हाईवे ( Operation Highway) के तहत बड़ी कार्रवाईः हाईवे स्थित ढाबे पर टैंकरों से केमिकल (Chemical) चोरी करते रंगे हाथों 05 गिरफ्तार, केमिकल भरे 60 ड्रम व टैंकर सहित लाखों रुपयों का केमिकल जब्त

admin

प्रस्तावित 21 अगस्त के भारत बंद को मिलाजुला समर्थन, राजस्थान के बहुत से जिलों के शैक्षिक संस्थानों में अवकाश ..!

Clearnews