जयपुर

पाक विस्थापितों (Pak migrants)को नागरिकता (citizenship) देने के लिए लगेगा विशेष कैंप (special camp), 6 जिलों के 13 हजार से ज्यादा पाक विस्थापितों को दी जाएगी नागरिकता

जयपुर। पाक विस्थापितों (Pak migrants) के सर्वांगीण विकास के लिए राज्य सरकार द्वारा 8 अक्टूबर से 26 नवम्बर तक नागरिकता (citizenship) विशेष कैंप (special camps) आयोजित किए जाएंगे। इन कैंपों में 6 जिलों में बसे 13 हजार 150 पात्र विस्थापितों को नागरिकता दी जाएगी।

गृह विभाग के प्रमुख शासन सचिव अभय कुमार ने बताया कि जालोर में 8 अक्टूबर को, बाड़मेर में 28 और 29 अक्टूबर को, जोधपुर में 9 नवबंर को, जैसलमेर में 17 और 18 नवबंर को, पाली में 22 नवबंर को एवं उदयपुर में 25 और 26 नवंबर को विशेष कैंप आयोजित किए जाएंगे। इन कैंपों में जिला स्तर पर नए नागरिकता आवेदन ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे तथा लंबित नागरिकता आवेदनों का निस्तारण कर नागरिकता से जुड़ी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। राज्य सरकार द्वारा अब तक 2393 पाक विस्थापितों को भारतीय नागरिकता प्रदान की जा चुकी है।

Related posts

राजस्थान शिक्षा विभाग स्कूली विद्यार्थियों के लिए संचालित कर रहा है ई-कक्षा

admin

राजस्थान का वाणिज्य कर विभाग (Commercial Taxes of Rajasthan) सरकारी अस्पतालों (Government Hospitals) को विभाग देगा 4 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर्स (oxygen concentrators)

admin

प्रशासन (administration) गांवों और शहरों के संग (with the villages and Cities) अभियान (campaign) का बहिष्कार करेंगे राजस्थान सरकार (Rajasthan Govt.) के कर्मचारी

admin