जयपुर

पाक विस्थापितों (Pak migrants)को नागरिकता (citizenship) देने के लिए लगेगा विशेष कैंप (special camp), 6 जिलों के 13 हजार से ज्यादा पाक विस्थापितों को दी जाएगी नागरिकता

जयपुर। पाक विस्थापितों (Pak migrants) के सर्वांगीण विकास के लिए राज्य सरकार द्वारा 8 अक्टूबर से 26 नवम्बर तक नागरिकता (citizenship) विशेष कैंप (special camps) आयोजित किए जाएंगे। इन कैंपों में 6 जिलों में बसे 13 हजार 150 पात्र विस्थापितों को नागरिकता दी जाएगी।

गृह विभाग के प्रमुख शासन सचिव अभय कुमार ने बताया कि जालोर में 8 अक्टूबर को, बाड़मेर में 28 और 29 अक्टूबर को, जोधपुर में 9 नवबंर को, जैसलमेर में 17 और 18 नवबंर को, पाली में 22 नवबंर को एवं उदयपुर में 25 और 26 नवंबर को विशेष कैंप आयोजित किए जाएंगे। इन कैंपों में जिला स्तर पर नए नागरिकता आवेदन ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे तथा लंबित नागरिकता आवेदनों का निस्तारण कर नागरिकता से जुड़ी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। राज्य सरकार द्वारा अब तक 2393 पाक विस्थापितों को भारतीय नागरिकता प्रदान की जा चुकी है।

Related posts

दूसरे चरण के मतदान में भी कोरोना गाइडलाइन की कड़ाई से पालना

admin

गहलोत-पायलट ने ब्लॉक लेवल पर नहीं की टिकट की दावेदारी, सियासी सरगर्मी बढ़ी

Clearnews

अवैध पोर्टेबल सोनोग्राफी मशीन से भ्रूण लिंग परीक्षण करते दो आरोपी गिरफ्तार

Clearnews