अजमेरजयपुर

स्पेशल रेल सेवाओं के समय में आंशिक परिवर्तन

जयपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि दिनांक 28 जून 2020 से 27 जुलाई 2020 तक गाड़ी संख्या 02916, दिल्ली – अहमदाबाद तथा गाड़ी संख्या 02066, दिल्ली सराय रोहिल्ला – अजमेर स्पेशल रेल सेवाओं के समय में उत्तर पश्चिम रेलवे सिस्टम पर आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है ।

दिल्ली – अहमदाबाद स्पेशल रेल सेवा दिनांक 28 जून 2020 से 27 जुलाई 2020 तक दिल्ली से प्रस्थान करेगी । यह रेल सेवा अजमेर स्टेशन पर अपने पूर्व समय 22.40 बजे आगमन व 22.50 बजे प्रस्थान के स्थान पर परिवर्तित समय 22.50 बजे आगमन व 23.00 प्रस्थान करेगी तथा ब्यावर स्टेशन पर अपने पूर्व समय 23.33 बजे आगमन व 23.35 बजे प्रस्थान के स्थान पर परिवर्तित समय 23.48 बजे आगमन व 23.50 बजे प्रस्थान करेगी ।

दिल्ली सराय रोहिल्ला – अजमेर स्पेशल दिनांक 28 जून 2020 से 27 जुलाई 2020 तक दिल्ली सराय रोहिल्ला से अपने पूर्व समय 16.15 बजे प्रस्थान कर अपने पूर्व समय 22.25 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 22.35 बजे अजमेर पहुंचेगी ।

उपरोक्त रेलसेवाओं के अन्य स्टेशनों पर ठहराव व समय सारणी पूर्ववत रहेंगे ।

Related posts

‘खेल रत्न पुरस्कार’ (Khel Ratn Puraskar) को अब से ‘मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार’ (Major Dhyan Chand Puraskar) कहा जाएगा: प्रधानमंत्री मोदी

admin

राजस्थान में तीसरे अनलॉक (Third Unlock) के दिशानिर्देशः लौटेगी बाजारों में रौनक, शाम 7 बजे तक खुलेंगे बशर्ते 60% कर्मचारियों को लगी हो कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की पहली डोज, धार्मिक स्थलों को भी सुबह 5 से शाम 4 बजे तक खोलने की इजाजत

admin

राजस्थान में नजूल संपत्तियों के निस्तारण के लिए बनी मंत्रीमंडलीय उपसमिति का पुनर्गठन

admin