अजमेरजयपुर

स्पेशल रेल सेवाओं के समय में आंशिक परिवर्तन

जयपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि दिनांक 28 जून 2020 से 27 जुलाई 2020 तक गाड़ी संख्या 02916, दिल्ली – अहमदाबाद तथा गाड़ी संख्या 02066, दिल्ली सराय रोहिल्ला – अजमेर स्पेशल रेल सेवाओं के समय में उत्तर पश्चिम रेलवे सिस्टम पर आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है ।

दिल्ली – अहमदाबाद स्पेशल रेल सेवा दिनांक 28 जून 2020 से 27 जुलाई 2020 तक दिल्ली से प्रस्थान करेगी । यह रेल सेवा अजमेर स्टेशन पर अपने पूर्व समय 22.40 बजे आगमन व 22.50 बजे प्रस्थान के स्थान पर परिवर्तित समय 22.50 बजे आगमन व 23.00 प्रस्थान करेगी तथा ब्यावर स्टेशन पर अपने पूर्व समय 23.33 बजे आगमन व 23.35 बजे प्रस्थान के स्थान पर परिवर्तित समय 23.48 बजे आगमन व 23.50 बजे प्रस्थान करेगी ।

दिल्ली सराय रोहिल्ला – अजमेर स्पेशल दिनांक 28 जून 2020 से 27 जुलाई 2020 तक दिल्ली सराय रोहिल्ला से अपने पूर्व समय 16.15 बजे प्रस्थान कर अपने पूर्व समय 22.25 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 22.35 बजे अजमेर पहुंचेगी ।

उपरोक्त रेलसेवाओं के अन्य स्टेशनों पर ठहराव व समय सारणी पूर्ववत रहेंगे ।

Related posts

नागौर के मूंडवा में अम्बुजा सीमेंट के नये प्लांट का उद्घाटन (New plant of Ambuja Cement in Mundwa) : इस मौके पर मुख्यमंत्री गहलोत (CM Gehlot) बोले, प्राकृतिक संसाधनों (Natural resources) के संतुलित दोहन (Balanced exploitation) से बदल सकती है प्रदेश की तस्वीर (picture of the state)

admin

अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस पर रेलकर्मियों ने किया योग अभ्यास

admin

पांच राज्यों में आदर्श आचार संहिता(Model Code of Conduct), उत्तर प्रदेश (UP) में 7 चरणों (phases) 10 फरवरी, मणिपुर में दो चरणों में 27 फरवरी से, उत्तराखण्ड, गोवा और पंजाब में 14 फरवरी को चुनाव (Elections)

admin