जयपुररेलवे

अब हिसार से चलेगी जयपुर-हैदराबाद ट्रेन: सीकर और झुंझुनूं के यात्रियों को होगा फायदा, 26 सितंबर से नया शेड्यूल

जयपुर से हैदराबाद के लिए चल रही साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन को अब रेलवे ने हिसार तक चलाने का निर्णय किया है। यह ट्रेन 26 सितंबर से जयपुर के बजाय हिसार से बनकर चलेगी। इस दौरान यह रींगस, सीकर, नवलगढ़, झुंझुनूं, चिड़ावा, लोहारू, सादुलपुर और सिवानी स्टेशनों पर भी स्टॉपेज देगी।
हर मंगलवार को हिसार से
उत्तर-पश्चिम रेलवे से जारी नए शेड्यूल के मुताबिक गाड़ी संख्या 17019 जयपुर-हैदराबाद 26 सितंबर से हर मंगलवार को हिसार से सुबह 7.15 बजे रवाना होगी, जो जयपुर जंक्शन पर दोपहर 3.05 बजे पहुंचेगी। ये ट्रेन यहां 25 मिनट रुकने के बाद दोपहर 3.30 बजे रवाना होगी और गुरुवार को सुबह 7.30 बजे हैदराबाद पहुंचेगी।
वापसी में यह रहेगा समय
रिटर्न में गाड़ी संख्या 17020 हैदराबाद-हिसार ट्रेन 30 सितंबर से हैदराबाद से हर शनिवार को दोपहर 3।10 बजे चलेगी, जो सोमवार को जयपुर स्टेशन पर सुबह 5।25 बजे पहुंचकर यहां से हिसार के लिए सुबह 5।50 बजे चलेगी और दोपहर 1 बजे हिसार पहुंचेगी।

Related posts

कोरोना से बचाव का संदेश देगी शहर की सजावट

admin

नितिन अग्रवाल राजस्थान में उभरता हुआ वो युवा चेहरा जो समाज सेवा (social service) को ही अपना धर्म मानता है

admin

कोरोना के लिए खनिज फाउंडेशन निधि से 605 करोड़ रुपए का प्रावधान

admin