जयपुररेलवे

अब हिसार से चलेगी जयपुर-हैदराबाद ट्रेन: सीकर और झुंझुनूं के यात्रियों को होगा फायदा, 26 सितंबर से नया शेड्यूल

जयपुर से हैदराबाद के लिए चल रही साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन को अब रेलवे ने हिसार तक चलाने का निर्णय किया है। यह ट्रेन 26 सितंबर से जयपुर के बजाय हिसार से बनकर चलेगी। इस दौरान यह रींगस, सीकर, नवलगढ़, झुंझुनूं, चिड़ावा, लोहारू, सादुलपुर और सिवानी स्टेशनों पर भी स्टॉपेज देगी।
हर मंगलवार को हिसार से
उत्तर-पश्चिम रेलवे से जारी नए शेड्यूल के मुताबिक गाड़ी संख्या 17019 जयपुर-हैदराबाद 26 सितंबर से हर मंगलवार को हिसार से सुबह 7.15 बजे रवाना होगी, जो जयपुर जंक्शन पर दोपहर 3.05 बजे पहुंचेगी। ये ट्रेन यहां 25 मिनट रुकने के बाद दोपहर 3.30 बजे रवाना होगी और गुरुवार को सुबह 7.30 बजे हैदराबाद पहुंचेगी।
वापसी में यह रहेगा समय
रिटर्न में गाड़ी संख्या 17020 हैदराबाद-हिसार ट्रेन 30 सितंबर से हैदराबाद से हर शनिवार को दोपहर 3।10 बजे चलेगी, जो सोमवार को जयपुर स्टेशन पर सुबह 5।25 बजे पहुंचकर यहां से हिसार के लिए सुबह 5।50 बजे चलेगी और दोपहर 1 बजे हिसार पहुंचेगी।

Related posts

जयपुर नगर निगम ग्रेटर के मुख्यालय में अधिकारियों को करानी होगी सीईओ के कमरे में उपस्थिति दर्ज

admin

मोटरसाइकिल रैली के जरिये मुहाना सब्जी मंडी में दिया ‘‘मास्क नहीं तो सब्जी नहीं’’ का संदेश

admin

182 चिकित्सा संस्थानों में पीपीपी मोड पर जल्द उपलब्ध होगी हीमोडायलिसिस सुविधा

Clearnews