जयपुररेलवे

अब हिसार से चलेगी जयपुर-हैदराबाद ट्रेन: सीकर और झुंझुनूं के यात्रियों को होगा फायदा, 26 सितंबर से नया शेड्यूल

जयपुर से हैदराबाद के लिए चल रही साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन को अब रेलवे ने हिसार तक चलाने का निर्णय किया है। यह ट्रेन 26 सितंबर से जयपुर के बजाय हिसार से बनकर चलेगी। इस दौरान यह रींगस, सीकर, नवलगढ़, झुंझुनूं, चिड़ावा, लोहारू, सादुलपुर और सिवानी स्टेशनों पर भी स्टॉपेज देगी।
हर मंगलवार को हिसार से
उत्तर-पश्चिम रेलवे से जारी नए शेड्यूल के मुताबिक गाड़ी संख्या 17019 जयपुर-हैदराबाद 26 सितंबर से हर मंगलवार को हिसार से सुबह 7.15 बजे रवाना होगी, जो जयपुर जंक्शन पर दोपहर 3.05 बजे पहुंचेगी। ये ट्रेन यहां 25 मिनट रुकने के बाद दोपहर 3.30 बजे रवाना होगी और गुरुवार को सुबह 7.30 बजे हैदराबाद पहुंचेगी।
वापसी में यह रहेगा समय
रिटर्न में गाड़ी संख्या 17020 हैदराबाद-हिसार ट्रेन 30 सितंबर से हैदराबाद से हर शनिवार को दोपहर 3।10 बजे चलेगी, जो सोमवार को जयपुर स्टेशन पर सुबह 5।25 बजे पहुंचकर यहां से हिसार के लिए सुबह 5।50 बजे चलेगी और दोपहर 1 बजे हिसार पहुंचेगी।

Related posts

किलों और महलों से परे, राजस्थान के पर्यटन क्षेत्र में ग्रीन टूरिज्म, वेलनेस टूरिज्म जैसे कई नए द्वार खोले जा रहे हैं: मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा

Clearnews

जर्दे में चूना लगा तो भड़के पान व्यापारी

admin

सचिन पायलट का 46वां जन्मदिन आज, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस तरह दीं शुभकामनाएं

Clearnews