कोटा

कोटा से हिसार और वापसी के लिए त्योहार विशेष रेलसेवा

जयपुर। आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए रेलवे द्वारा कोटा-हिसार-कोटा (वाया लोहारू सप्ताह में 4 दिन) व कोटा-हिसार-कोटा (वाया चूरू सप्ताह में 3 दिन) स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।

सप्ताह में चार दिन विशेष रेलसेवा लोहारू से

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुनील बेनीवाल ने बताया कि गाडी संख्या 09807 कोटा-हिसार वाया लोहारू सप्ताहमें 4 दिन चलाई जाएगी। यह स्पेशल रेलसेवा 26 अक्टूबर से प्रत्येक सोमवार, बुधवार, गुरुवार व शनिवार को कोटा से 00.05 बजे रवाना होकर 11.50 बजे हिसार पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09808, हिसार-कोटा वाया लोहारू सप्ताह में 4 दिन चलाई जाएगी। यह स्पेशल रेलसेवा दिनांक 26 अक्टूबर से प्रत्येक सोमवार, बुधवार, गुरुवार व शनिवारको हिसार से 16.35 बजे रवाना अगले दिन 05.20 बजे कोटा पहुंचेगी।

सप्ताह में तीन दिन चूरू से

बेनीवाल ने बताया कि गाड़ी संख्या 09813, कोटा-हिसार वाया चूरू सप्ताह में 3 दिन चलेगी। यह  स्पेशल रेलसेवा 25 अक्टूबर से प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार व रविवार को कोटा से 00.05 बजे रवाना होकर 11.50 बजे हिसार पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09814, हिसार-कोटा वाया चूरू सप्ताह में 3 दिन चलेगी। यह स्पेशल रेलसेवा 25 अक्टूबर से प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार व रविवार को हिसार से 16.35 बजे रवाना होकर अगले दिन 05.20 बजे कोटा पहुंचेगी

Related posts

पेट्रोल पंप डकैती की योजना बनाते पांच बदमाश गिरफ्तार, धारदार हथियार व मिर्च पाउडर बरामद

Clearnews

कोरोना ने जीवन के प्रति हमारी सोच बदली-गहलोत

admin

कोटा-झालावाड़ रोड पर फ्लाईओवर स्लैब गिरने से करीब 10 मजदूर घायल

admin