अयोध्याधर्म

अयोध्या में रामलला के कपाट अब एक घंटा ही रहेंगे बंद, आरती में 100 लोग होंगे शामिल

श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने शुक्रवार से दोपहर में एक घंटे के लिए राम मंदिर के कपाट बंद रखने का फैसला लिया है। प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद से मंदिर में भक्तों का रेला प्रतिदिन रोज़ से अधिक होता जा रहा है। इसी के मद्देनज़र ट्रस्ट ने ये निर्णय लिया है।
आने वाले भक्तों की भीड़ को देखते हुए मंदिर ट्रस्ट ने दर्शन का समय सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक बढ़ा दिया है।अबसे मंदिर के कपाट दोपहर में एक घंटे तक बंद कर दिए जाएंगे। इसके साथ ही ट्रस्ट ने यह भी बताया कि मंदिर के द्वार 12:30 बजे से 1:30 बजे तक बंद रहेंगे।
बता दें कि प्रतिष्ठा समारोह के बाद रामलला के दर्शन का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक था, जिसमें दोपहर 1:30 से 3:30 तक दो घंटे के लिए मंदिर के कपाट बंद रहते थे। इसके साथ ही अब आरती में 100 लोग शामिल होंगे।

Related posts

राम मंदिर में पानी के लीकेज को लेकर कोई समस्या नहीं..!

Clearnews

Rajasthan: मंगलवार को 110 वरिष्ठ नागरिक हवाई यात्रा से हुए रवाना,अब तक 1187 वरिष्ठ नागरिकों ने पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन किये

Clearnews

देश भर में मनाया जा रहा है प्रथम पूज्य श्री गणेश जी का जन्मोत्सव, श्रद्धालुओं में शुक्रवार रात से ही उत्साह

Clearnews