अयोध्याधर्म

अयोध्या में रामलला के कपाट अब एक घंटा ही रहेंगे बंद, आरती में 100 लोग होंगे शामिल

श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने शुक्रवार से दोपहर में एक घंटे के लिए राम मंदिर के कपाट बंद रखने का फैसला लिया है। प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद से मंदिर में भक्तों का रेला प्रतिदिन रोज़ से अधिक होता जा रहा है। इसी के मद्देनज़र ट्रस्ट ने ये निर्णय लिया है।
आने वाले भक्तों की भीड़ को देखते हुए मंदिर ट्रस्ट ने दर्शन का समय सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक बढ़ा दिया है।अबसे मंदिर के कपाट दोपहर में एक घंटे तक बंद कर दिए जाएंगे। इसके साथ ही ट्रस्ट ने यह भी बताया कि मंदिर के द्वार 12:30 बजे से 1:30 बजे तक बंद रहेंगे।
बता दें कि प्रतिष्ठा समारोह के बाद रामलला के दर्शन का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक था, जिसमें दोपहर 1:30 से 3:30 तक दो घंटे के लिए मंदिर के कपाट बंद रहते थे। इसके साथ ही अब आरती में 100 लोग शामिल होंगे।

Related posts

मंदिरों के पुनर्निर्माण के लिए जयपुर से शुरू हुई संकल्प यात्रा

Clearnews

पीएम मोदी ने रामेश्वरम के मंदिर में की पूजा-अर्चना, समंदर में लगाई डुबकी

Clearnews

रंग बिरंगे फूलों से सजकर श्याम बाबा ने नीले घोड़े पर सवार हो किया खाटू भ्रमण, सात लाख श्रद्धालुओं का जमावड़ा

Clearnews