क्रिकेटमुम्बई

हार्दिक और नताशा ने एक साथ की रिश्ता खत्म होने की घोषणा..!

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या बहुत ही चर्चित क्रिकेटर रहे हैं। वे कभी अपने खेल तो कभी अपने पारिवारिक जीवन को लेकर चर्चा में रहते हैं। उनके बारे में कहा जा रहा था कि उनके पारिवारिक जीवन में कुछ अच्छा नहीं घट रहा है और कयास लगाये जा रहे थे कि इस सबका दुष्प्रभाव विश्वकप में उनके खेल पर पड़ सकता है लेकिन ऐसा नहीं हुआ। भारतीय टीम की जीत में हार्दिक पंड्या मुख्य भूमिका निभायी। इस सबसे हार्दिक का खेल जीवन तो सुधर गया लेकिन पारिवारिक रिश्ता जरूर बिखर गया है। स्वयं हार्दिक पंड्या ने अपनी पत्नी नताशा स्टैनकोविक से अलग होने की घोषणा कर दी है।
हार्दिक ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी है। हार्दिक और नताशा ने एक संयुक्त बयान में कहा, ‘चार साल साथ बिताने के बाद, हार्दिक और मैंने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है। हमने साथ मिलकर पूरी कोशिश की और अपना सब कुछ दे दिया और हमें लगता है कि यह हम दोनों के लिए सबसे अच्छा है। साथ में बिताए खुशनुमा पलों, आपसी सम्मान और साथी के रूप में एक-दूसरे के साथ बढ़ने के कारण यह फैसला हमारे लिए बहुत मुश्किल रहा है।’

Related posts

चैंपियंस ट्रॉफी: वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लेकर भारत को न्यूजीलैंड पर 44 रनों से दिलाई जीत, सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से होगी भिड़ंत

Clearnews

G20 में भारत की सफल कूटनीति के चलते शेयर बाजार ने रचा इतिहास… निफ्टी पहली बार 20 हज़ार अंकों के पार

Clearnews

श्रीलंका को हराकर टीम इंडिया सबसे पहले पहुंची सेमीफाइनल में, बल्लेबाजों समेत गेंदबाजों ने जमाया रंग

Clearnews