जयपुर

प्रदेश (State) में एसीबी (ACB) की 5 बड़ी कार्रवाई, 9 रिश्वतखोर गिरफ्तार

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने मंगलवार को प्रदेश (state) में ताबड़तोड़ पांच बड़ी कार्रवाई करते हुए टोंक में डेयरी चेयरमैन व दलाल और झालावाड़ में जेलर, जयपुर के शाहपुरा में तीन अधिकारियों और दलाल, जयपुर में डीएलबी का अधिकारी और श्रीगंगानगर में पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

ब्यूरो के महानिदेशक बीएल सोनी ने बताया कि एसीबी की विशेष अनुसंधान इकाई ने टोंक जिले के सरस डेयरी के चेयरमैन दुर्गालाल जाट को उसके दलाल रामदयाल जाट की मार्फत 2 लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।परिवादी की ओर से एसीबी को शिकायत की गई थी कि दूध सप्लाई का टेंडर एक साल बढ़ाने की एवज में दुर्गालाल जाट द्वारा दलाल के जरिए 5 लाख रुपए की रिश्वत मांगी जा रही थी। शिकायत के सत्यापन के बाद एसीबी ने ट्रेप आयोजित कर दलाल रामदयाल को दो लाख रुपए लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। सत्यापन के दौरान चेयरमैन और दलाल ने परिवादी से एक-एक लाख रुपए की रिश्वत ली थी, इसलिए चेयरमैन को भी इस मामले में गिरफ्तार कर लिया।

एक अन्य मामले में एसीबी की कोटा देहात इकाई की ओर से कार्रवाई करते हुए जिला कारागृह झालावाड़ के जेलर करण सिंह को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। जेलर की ओर से बंदी को परेशान नहीं करने और सुविधाएं देने के एवज मेें 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी जा रही थी। एसीबी ने ट्रेप आयोजित कर जेलर को उसके घर पर 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

एसीबी ने जयपुर के शाहपुरा में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता अजीत जांगिड़, खंड लेखाधिकारी अशोक कुमार, कनिष्ठ सहायक संतोष वर्मा और दलाल रामकरण को परिवादी से 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। परिवादी की 10 लाख रुपए की सिक्योरिटी डिपॉजिट रिलीज करने के एवज में 5 फीसदी कमीशन के रूप में 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी जा रही थी। ट्रेप आयोजित कर 30 हजार रुपए की रिश्वत दलाल को दी गई, जिसने इस राशि को सभी में उनके हिस्से के हिसाब से बांट दी। इसके बाद एसीबी ने कार्रवाई करते हुए चारों को गिरफ्तार कर लिया।

सोनी ने बताया कि एक अन्य कार्रवाई में जयपुर में डीएलबी के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते ट्रेप किया गया। वहीं गंगानगर में एक पटवारी को रिश्वत लेते ट्रेप किया गया है।

Related posts

आसुरी शक्तियों का नरसंहार करने के लिए लिये गये श्रीगणेश जी महाराज के आठ अवतारों की कथा

Clearnews

Rajasthan: मिलावट के विरुद्ध अभियान के तहत जयपुर में 12 हजार लीटर से अधिक खाद्य तेल सीज

Clearnews

राजस्थान में माइंस विभाग की एमनेस्टी योजना में 36 करोड़ 91 लाख रूपये जमा

admin