जयपुर

प्रदेश (State) में एसीबी (ACB) की 5 बड़ी कार्रवाई, 9 रिश्वतखोर गिरफ्तार

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने मंगलवार को प्रदेश (state) में ताबड़तोड़ पांच बड़ी कार्रवाई करते हुए टोंक में डेयरी चेयरमैन व दलाल और झालावाड़ में जेलर, जयपुर के शाहपुरा में तीन अधिकारियों और दलाल, जयपुर में डीएलबी का अधिकारी और श्रीगंगानगर में पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

ब्यूरो के महानिदेशक बीएल सोनी ने बताया कि एसीबी की विशेष अनुसंधान इकाई ने टोंक जिले के सरस डेयरी के चेयरमैन दुर्गालाल जाट को उसके दलाल रामदयाल जाट की मार्फत 2 लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।परिवादी की ओर से एसीबी को शिकायत की गई थी कि दूध सप्लाई का टेंडर एक साल बढ़ाने की एवज में दुर्गालाल जाट द्वारा दलाल के जरिए 5 लाख रुपए की रिश्वत मांगी जा रही थी। शिकायत के सत्यापन के बाद एसीबी ने ट्रेप आयोजित कर दलाल रामदयाल को दो लाख रुपए लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। सत्यापन के दौरान चेयरमैन और दलाल ने परिवादी से एक-एक लाख रुपए की रिश्वत ली थी, इसलिए चेयरमैन को भी इस मामले में गिरफ्तार कर लिया।

एक अन्य मामले में एसीबी की कोटा देहात इकाई की ओर से कार्रवाई करते हुए जिला कारागृह झालावाड़ के जेलर करण सिंह को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। जेलर की ओर से बंदी को परेशान नहीं करने और सुविधाएं देने के एवज मेें 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी जा रही थी। एसीबी ने ट्रेप आयोजित कर जेलर को उसके घर पर 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

एसीबी ने जयपुर के शाहपुरा में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता अजीत जांगिड़, खंड लेखाधिकारी अशोक कुमार, कनिष्ठ सहायक संतोष वर्मा और दलाल रामकरण को परिवादी से 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। परिवादी की 10 लाख रुपए की सिक्योरिटी डिपॉजिट रिलीज करने के एवज में 5 फीसदी कमीशन के रूप में 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी जा रही थी। ट्रेप आयोजित कर 30 हजार रुपए की रिश्वत दलाल को दी गई, जिसने इस राशि को सभी में उनके हिस्से के हिसाब से बांट दी। इसके बाद एसीबी ने कार्रवाई करते हुए चारों को गिरफ्तार कर लिया।

सोनी ने बताया कि एक अन्य कार्रवाई में जयपुर में डीएलबी के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते ट्रेप किया गया। वहीं गंगानगर में एक पटवारी को रिश्वत लेते ट्रेप किया गया है।

Related posts

नवगठित 23 नगरीय निकायों में होगा सड़कों का सुदृढ़ीकरण

admin

जयपुर में सफाईकर्मी (cleanliness workers) 13 मई से जा सकते हैं हड़ताल पर, नगर निगम अधिकारियों द्वारा होम आइसोलेटेड कोरोना संक्रमितों के मेडिकल वेस्ट की उचित निस्तारण व्यवस्था नहीं करने से 15 से अधिक सफाईकर्मियों की मौत

admin

रीट परीक्षा (reet exam ) के बाद पटवारी परीक्षा (patwari exam) में भी मुन्नाभाई (munnabhai) गिरफ्तार (arrested), जोधपुर (jodhpur) में फर्जी पेपर बेचने वाले धरे

admin