जयपुर

स्ट्रीट वेंडर्स (Street Venders) को पीएम स्वनिधि योजना के तहत फिर से मिलने लगेंगे ऋण (Loans), कोरोना संक्रमण के कारण ऋण वितरण में लग गया था ब्रेक

स्ट्रीट वेंडर्स (Street Venders) के लिए खुशी की खबर आई है। कोरोना संक्रमण के कारण पिछले एक वर्ष से अधिक समय से उनको पीएम स्वनिधि योजना के तहत मिले रहे ऋण (Loans) पर ब्रेक लग गए थे, लेकिन अब जल्द ही यह प्रक्रिया फिर से शुरू होने वाली है और स्ट्रीट वेडर्स को रोजगार के लिए फिर बैंकों से ऋण मिलना शुरू हो जाएगा।

स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक एवं विशिष्ठ सचिव दीपक नंदी ने प्रदेश के सभी नगरीय निकायों के आयुक्त और अधिशाषी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि पीएम स्वनिधि योजना के निर्धारित लक्ष्यों पूरा किया जाए और ऋण वितरण का काम फिर से शुरू किया जाए।

आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार की अध्यक्षता में 16 जून को आयोजित बैठक में कहा गया कि कोविड संक्रमण के कारण वित्तीय वर्ष 2021-22 की प्रथम तिमाही में स्ट्रीट वेंडर्स को ऋण स्वीकृति एवं वितरण का कार्य हो सका, जिससे दूसरे लॉकडाउन में स्ट्रीट वेंडर्स की स्थिति एकदम दयनीय हो चुकी है।

बैठक में निर्देशित किया गया कि 1 जुलाई से 15 अगस्त के बीच ‘संकल्प से सिद्धि’ अभियान संचालित कर बैंकों में लंबित ऑनलाइन आवेदनों की स्वीकृति और स्वीकृत आवेदन पत्रों पर ऋण वितरण का कार्य शुरू करने के केंद्र ने निर्देश दिए।

इसी को लेकर नंदी ने सभी आयुक्त और अधिशाषी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि प्रदेश में निर्धारित लक्ष्य 1.95 लाख के विरुद्ध अभी तक 1. 46 लाख ऑनलाइन आवेदनों की स्वीकृति हुई है। वहीं 64 हजार 718 स्वीकृत आवेदनों में ऋण वितरण का कार्य लंबित है। इसलिए ऋण स्वीकृति और वितरण कार्य में तेजी लाई जाए।

आवंटित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। इस कार्य में वार्ड पार्षद का सहयोग लिया जाए और वार्डवार शिविर आयोजित कर सभी स्ट्रीट वेंडर्स के ऑनलाइन आवेदन भराए जाएं। बैंकों से समन्वय कर लंबित आवेदनों में ऋण वितरण कराया जाए।


Related posts

बच्चों (children) से मिले राजस्थान के मुख्यमंत्री (Rajasthan CM), सरकार की योजनाओं पर ग्रामीणों (villagers) से भी लिया फीडबैक (feedback)

admin

भाजपा (BJP) की अंतरकलह तो नहीं वायरल वीडियो (video) का कारण? भाजपा प्रदेश संगठन (state organization) पर खड़े हुए सवाल

admin

राजस्थान की हाईप्रोफाइल लोकसभा सीटों पर क्या बन रहे हैं समीकरण..!

Clearnews