राजस्थान सरकार ने शुक्रवार, 28 जनवरी 2022 को कोरोना के मद्देनजर कुछ प्रतिबंधों में छूट देते हुए नयी गाइडलाइन जारी की थी और शनिवार, 29 जनवरी 2022 को इस नयी गाइडलाइन में उसे संशोधन करना पड़ा। नयी गाइडलाइन में स्पष्ट कहा गया था कि पाबंदियों में छूट के साथ यह सोमवार 31 जनवरी से प्रभावी होंगी। किंतु, राज्य में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि कार्यक्रमों को ध्यान में रखते कुछ मामलों में इन्हें रविवार, 30 जनवरी से लागू करना पड़ रहा है। विशेषतौर पर नयी गाइडलाइन के अनुसार नगरीय क्षेत्रों से संडे कर्फ्यू 31 जनवरी के बाद यानी शनिवार, 5 फरवरी रात 10 बजे से लगने वाले कर्फ्यू को अगले आदेश तक समाप्त होना था। लेकिन, इसे अब 30 जनवरी 2022 से ही समाप्त करने के संशोधित आदेश दिये गये हैं।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्रों से संडे कर्फ्यू पहले से हटा दिया गया था। अलबत्ता अब राज्य में बाजार खोलने का समय दो घंटे बढ़ा दिया है। फिलहाल रात 8 बजे तक बाजार बंद करने होते हैं जिसे सोमवार से बढ़ाकर रात 10 बजे कर दिया है। शेष नयी गाइडलाइन 31 जनवरी से प्रभावी होंगी। नयी गाइडलाइन के अनुसार शहरी क्षेत्रों में 1 फरवरी से 10वीं से 12वीं तक के स्कूल खोले जाएंगे। 10 फरवरी से कक्षा 6 से 9 तक के स्कूल खुलेंगे। शादियों में मेहमानों की संख्या सीमा में कोई बदलाव नहीं किया गया है। फिलहाल विवाह समारोह में 100 मेहमानों को ही बुलाने की अनुमति रहेगी।
रात्रि कर्फ्यू सहित अन्य पाबंदियां फिलहाल जारी रहेंगी। सरकार ने 31 जनवरी तक सबके लिए वैक्सीन लगाना अनिवार्य किया है। 1 फरवरी से बिना वैक्सीन लगे लोगों के लिए पाबंदियां लगाने को लेकर अलग से गाइडलाइन जारी की जा सकती हैं। बिना वैक्सीन वालों को आगे सरकारी योजनाओं के लाभ से भी वंचित किया जा सकता है। सरकार नयी गाइडलाइन पर काम कर रही है।