अजमेरअलवरउदयपुरकोटाकोरोनाजयपुरजोधपुरदौसाप्रतापगढ़बाड़मेरबीकानेरश्रीगंगानगरसीकरस्वास्थ्यहनुमानगढ़

सूर्य ग्रहण के साथ मनेगा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

जयपुर। रविवार को पड़ रहे साल के पहले सूर्य ग्रहण के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। कोरोना महामारी के संक्रमण के चलते हालांकि सार्वजनिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं हो पाएगा, लेकिन लोग अपने घरों में रोजाना की तरह योग करके यह दिवस मनाएंगे।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पूर्व विशिष्ठ लोगों ने प्रदेशवासियों को योग दिवस की शुभकामनाएं दी है। राज्यपाल कलराज मिश्र ने शुभकामना देते हुए कहा कि योग लोगों को जोड़ता है योग भारतीय प्राचीन परंपरा का अमूल्य उपहार है, जो प्रकृति और मनुष्य में सामंजस्य बनाता है। कोरोना महामारी के इस दौर में योग की महत्वपूर्ण भुमिका है। योग के जरिए हमें इस महामारी के समय में प्रकृति से जुड़े रहना है।

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने कहा कि योग आध्यात्मिक अनुशासन और सूक्ष्म विज्ञान पर आधारित ज्ञान है। योग मन और स्वास्थ्य के बीच सामंजस्य स्थापित करता है। जीवन में योग स्वास्थ्य प्रबंधन के लिए जाना जाता है, जो जीवन के सभी पहलुओं में सामंजस्य बैठाता है।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि प्रदेश की जनता योग को अपने जीवन में अपनाए। हजारों वर्ष पूर्व हमारे ऋषियो ने स्वस्थ्य जीवन के लिए योग को अपनाने का संदेश दिया था, जिसे अब पूरा विश्व अपना रहा है।

कोरोना महामारी का अभी कोई इलाज नहीं मिल पाया है, लेकिन लोग योग के जरिए अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास कर इस महामारी से बचे रह सकते हैं। शर्मा ने कहा कि यदि लोग सामूहिक रूप योग दिवस मनाएं तो वह कोरोना के रोकथाम के लिए जारी हैल्थ गाइडलाइन के अनुसार मास्क पहनकर व सोश्यल डिस्टेंसिंग को अपना कर योग दिवस मनाएं।

Related posts

भारत (India) बोल्ड (bold) एजाज पटेल (Ejaz Patel) 325 रन!

admin

राज्यपाल कलराज मिश्न (Governor Kalraj Misra) ने किया झण्डारोहण (Flag Hoisting), प्रदेशभर (across the state) में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस (Independence Day)

admin

जयपुर में मिल रही हैं निजी अस्पतालों से बेहतर चिकित्सा सुविधाएंः मीणा

admin