कारोबारकोरोनाजयपुर

स्वदेशी अपनाने के लिए की समझाइश

जयपुर। सीमा पर भारत-चीन के बीच बढ़े विवाद और प्रधानमंत्री के स्वदेशी अपनाने के संदेश से प्रेरित होकर रविवार को स्वदेशी जागरण मंच ने छोटी चौपड़ पर लोगों से समझाइश की।

स्वदेशी जागरण मंच के विजय सोनी ने बताया कि मंच के कार्यकर्ता शाम को छोटी चौपड़ पर एकत्रित हुए। इस दौरान लद्दाख में शहीद हुए भारतीय सेना के जवानों को श्रद्धांजलि दी गई।

इसके बाद कार्यकर्ता चौपड़ के चारों ओर सोश्यल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए हाथ में तख्तियां लेकर खड़े हो गए। तख्तियों पर चीनी माल के बहिष्कार और स्वदेशी सामान अपनाने के नारे लिखे हुए थे।

इस दौरान कार्यकर्ताओं ने आने-जाने वालों को चीन के उत्पादों का बहिष्कार करने और स्वदेशी को अपनाने की सीख दी।

Related posts

राजस्थान आवासन मंडल सीधी भर्ती परीक्षा-2023, 8 से 11 सितंबर तक दो पारियों में होंगी ऑनलाइन परीक्षाएं

Clearnews

How Va loans benefit pros as well as their families

admin

पांच दिवसीय दीपोत्सवः- दीपावली (Deepawali) महापर्व के पहले दिन (first day) आज मनाएं धनतेरस (Dhanteras)

admin