क्रिकेटदिल्ली

विश्वकप भारत आ गया किंतु कुछ लोग हैं जो अब भी इस पर अटके हैं कि सूर्या का कैच सही था या गलत..!

जून महीने की 29 तारीख को दक्षिण अफ्रीका को फाइनल में 7 रनों से शिकस्त देकर भारतीय टीम टी-20 विश्वकप को घर लेकर भी आ गयी और जबर्दस्त जश्न भी मना लिया गया। लेकिन, कुछ लोग विशेषतौर पर पाकिस्तान में अब भी इस बात पर बहस हो रही है कि भारत ने धोखाधड़ी करके यह विश्वकप जीता है। खासतौर पर धोखाधड़ी का उदाहरण सूर्यकुमार यादव के उस धासूं कैच को बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि सूर्यकुमार यादव का बाउंड्रीलाइन पर पकड़ा गया कैच गलत था। उसकी इसलिए समीक्षा होनी चाहिए कि बाउंड्रीलाइन पर लगी रस्सी नियमित स्थान से हटी हुई थी और यादव ने जो डेविल मिलर का कैच पकड़ा, वह निमियित बाउंड्री लाइन के निशान के बाहर जाकर पकड़ा था। लोग कह रहे हैं इस बात की पुष्टि घास पर रस्से का निशान कर रहा है।
पाकिस्तान में कुछ लोगों का आरोप है सूर्यकुमार यादव का कैच जिसने डेविड मिलर को पैवेलियन लौटने को मजबूर किया था, वह वास्तव में बाउंड्री के अंदर नहीं बाहर पकड़ा गया था। उल्लेखनीय है कि सूर्या ने यह कैच मैच के आखिरी ओवर की पहली गेंद पर लिया था, तब दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 6 गेंद पर 16 रन बनाने थे। डेविड मिलर स्ट्राइक पर थे यानी दक्षिण अफ्रीका की जीत संभव थी, जिसे हार्दिक पंड्या और सूर्या ने मिलकर असंभव बना दिया।

हार्दिक पंड्या मैच आखिरी ओवर लेकर आए. इस ओवर की पहली ही गेंद पर डेविड मिलर ने लॉन्गऑफ पर लंबा शॉट लगाया. गेंद ऊंची गई, जिसे देख सूर्यकुमार यादव ने अपनी बाईं ओर लंबी दौड़ लगाई और अद्भुत कैच लिया। इस कैच का वीडियो वायरल है।
सूर्यकुमार यादव जब कैच लेने वाले थे, तब उनकी रफ्तार तेज थ।. ऐसा लगा कि वे बाउंड्री रोप टच कर सकते हैं या इससे बाहर जा सकते हैं। संयमी और चतुर-चालाक सूर्या ने इस मौके पर गेंद को लपका और इसे हवा में उछाल दिया। इसके बाद वे बाउंड्री रोप के बाहर चले गए और पलक झपकते ही मैदान के भीतर लौटे और गेंद को दोबारा लपक लिया। इस कैच का वीडियो हॉट स्टार या सोशल मीडिया पर देखा जा सकता है।
मैदानी अंपायर्स ने मिलर को आउट देने से पहले सूर्यकुमार यादव के कैच को चेक किया। उन्होंने इसके लिए तीसरे अंपायर से मदद मांगी। तीसरे अंपायर ने बहुत सारे रीप्ले देखे और उसके बाद डेविड मिलर को आउट करार दिया। अब शक की कोई गुंजाइश नहीं थी लेकिन पाकिस्तानियों का क्या करें. हार से हताश पाकिस्तानी विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम पर आरोप लगाने लगे।
पाकिस्तान के कई यूट्यबर्स यह साबित करने में लगे हैं कि सूर्या का कैच सही नहीं था। हालांकि, पाकिस्तान में ही कुछ यूट्यूबर्स ऐसे भी हैं जो अपने देश के इन ट्रोलर्स को सबक सिखा रहे हैं और कह रहे हैं कि दूसरों की जीत से चलो मत बराबरी करो।

Related posts

विश्वविद्यालयों और कॉलेजों की ताजा रैंकिंग: आईआईटी मद्रास देश का नंबर 1 संस्थान

Clearnews

इजरायल-हमास जंग के बीच मिले भारत के एनएसए अजीत डोभाल और बेंजामिन नेतन्याहू

Clearnews

मुख्यमंत्रियों के नाम पर भाजपा में गहरा मंथन, ‘हिट’ नहीं ‘फिट’ चेहरों की तलाश

Clearnews